हैदराबाद। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जैकलीन सड़क पर कुछ बच्चों से बात करती हुई नजर आ रही है. साथ ही बाद में जैकलीन ने कुछ ऐसा किया के लोग उनकी तारीफ करने लगे. देखिए वीडियो
कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने उस वीडियो को अपने अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) कार में बैठी नजर आ रही है. कार के बाहर कुछ बच्चे खड़े हैं, जो जैकलीन की फिल्म की तारीफ करते हैं, इसके बाद कहते हैं कि आपका नाम भी बहुत सुंदर है. इसके बाद जैकलीन अपनी कार से चॉकलेट निकालती है और बच्चों को दे देती है. चॉकलेट पाकर बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Kapil Sharma Show पर FIR दर्ज करने की मांग, बढ़ सकती है कपिल शर्मा की मुश्किलें
बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अभी कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आई थी. इस फिल्म में जैकलीन के अलावा सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम भी नजर आई थी. फिलहाल जैकलीन भाईजान यानी की सलमान खान के साथ 'किक-2' में काम कर रही है. इसके अलावा जैकलीन की सर्कस और बच्चन पांडे जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में है.