भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस आगामी आठ मार्च को महिला दिवस पर भोपाल में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इस दौरान प्रदेश में अच्छा काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष विभा पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि महिला कांग्रेस में न कोई ग्रुप है, और न ही कोई विवाद. (mp congress woman state president)
संघर्ष करने वाली महिलाओं को मिलेगा अधिकार
विभा पटेल ने कहा कि राजनीतिक दलों के सामने तो चुनौतियां हमेशा बनी रहती हैं. मेरे वरिष्ठ नेताओं ने जिस विश्वास के साथ मुझ पर भरोसा जताया है. मैं उस पर खरी उतरूंगी. पटेल ने कहा कि महिला संगठन को सुदृढ़ करना है. हमारी बहनें जिन जिलों में संघर्ष करती हैं उन्हें उनका अधिकार दिलवाया जाएगा. (vibha patel exclusive interview)
महिला कांग्रेस में न कोई ग्रुप, न कोई भी विवाद
अनुशासनहीनता और नियुक्तियों में विवाद के सवाल पर विभा पटेल ने कहा कि बहुत सारी बातें होती रहती हैं. राजनीतिक पार्टियों में यह सब चलता रहता है. महिला कांग्रेस में न ही कोई ग्रुप है और न ही कोई विवाद है. (mp congress strategy for 2023 election)
जिम्मेदारियां बांटकर आगे बढ़ेंगे
आने वाले विधानसभा चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव और पंचायतों के चुनाव तैयारी को लेकर विभा पटेल ने कहा कि चुनाव से पहले ही संगठन को मजबूत बना दिया जाएगा. जो भी महिलाएं प्रदेश में जिम्मेदारियां संभालना चाहती हैं, उन्हें जिम्मेदारियां दी जाएंगी. अपनी बहनों के साथ जिम्मेदारियां बांटकर हम आगे बढ़ेंगे.
भाजपा को घेरने के लिए कांग्रेस का एक्शन, बनाई थीं कई समीतियां, सरकार ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
महिला दिवस पर महिला कार्यकर्ता सम्मेलन
विभा पटेल ने बताया कि 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भोपाल में किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश में अच्छा काम करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा.