भोपाल। जो हिंदू हित की बात करे वो हित चिंतक, राम जन्म भूमि आंदोलन के दौरान जिस तरह से हिंदू एकजुट हुआ था अर्से बाद विश्व हिंदू परिषद उसी जोश से हर हिंदू घर से संपर्क का अभियान छेड़ने जा रही है. हिंदू वोटर को सक्रिय करने की इस कवायद को क्या 2024 के आम चुनाव से जोड़कर देखा जा सकता है. अब तक लव जेहाद, हिंदूओं के धर्मान्तरण जैसे मुद्दों पर मुखर वीएचपी क्या इस अभियान के जरिए एससी एसटी वर्ग में बीजेपी की पहुंच आसान बनाएगी. 6 नवम्बर से शुरू होकर 20 नवम्बर तक चलने वाले इस हितचिंतक अभियान में एमपी के 6 हजार गांवों तक पहुंचेगी वीएचपी.
VHP केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक संपन्न, समान नागरिक कानून सहित 4 प्रस्ताव पारित
एमपी के हर हिंदू घर में वीएचपी की दस्तक: मध्य प्रदेश में 6 नवम्बर से विश्व हिंदू परिषद हित चिंतक अभियान छेड़ने जा रही है. 20 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में हर हिंदू घर से संपर्क किया जाएगा और संपर्क के जरिए बनाए जाएंगे हित चिंतक. हित चिंतक वे लोग होंगे जो हिंदू समाज के साथ राष्ट्रहित के कार्यों के लिए वीएचपी से जुड़ें और काम करें. इस अभियान में वीएचपी हिंदूओं से जुड़ी हर जाति संप्रदाय से व्यापक संपर्क करेगी. केवल मध्य प्रदेश की बात करें तो मध्य भारत प्रान्त के 32 जिलों में 202 प्रखण्डों तक पहुंचने की योजना है वीएचपी की. जानकारी के मुताबिक हिंदू समाज से जुड़े लोगों को भी इस अभियान से जोड़ा जाएगा. इसमें वह प्रबुध्द वर्ग भी शामिल होगा जिनका समाज में प्रभाव है.
कौन कहलाएगा हित चिंतक ?
- पंद्रह वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति हित चिंतक बन सकता है
- बीस रुपए की रसीद से हित चिंतक को सदस्यता दिलाई जाएगी
- जो राष्ट्र हित और हिंदू हित की बात करे वो हिंत चिंतक
- हिंदूत्व के जागरण का हित चिंतक पर होगा दायित्व
- संगठन में रुचि दिखाने वालों को वीएचपी में जिम्मेदारी
हिंदू का स्वाभिमान जगाने के लिए है ये अभियान : हिंदू समाज का खोया हुआ स्वाभिमान जगाने वीएचपी व्यापक स्तर पर ये अभियान चला रही है. इसके साथ प्रयास ये होगा कि हिंदू समाज की कुरीतियों को खत्म कर समाज के भीतर समानता लाई जाए. खासतौर पर एससी एसटी वर्ग को लेकर जो एक दूरी बनी हुई है, उसे मिटाया जा सके. वीएचपी इसके लिए ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में एससी एसटी वर्ग को मंदिरों में प्रवेश दिलाने में वीएचपी ने अहम भूमिका निभाई है.
6 हजार गांवों तक पहुंचेगी वीएचपी : विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख जीतेन्द्र सिंह चौहान के मुताबिक "वीएचपी तीन साल में एक बार व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाती है. ये संपर्क अभियान पंद्रह दिन का है. इसमें प्रयास ये होगा कि प्रदेश के 6 हजार गांवों तक वीएचपी पहुंचेगी. केवल बीस रुपए के शुल्क में 15 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति को सदस्य बनाया जाएगा. जो हिंदू हित के साथ राष्ट्र निर्माण का विचार रखता हो वो सदस्य बनेंगे. इनमें जो संगठन में रुचि दिखाएंगे आगे सम्मेलन के जरिए उन्हें वीएचपी के अलग अलग कार्यों और प्रकल्पों से जोड़ा जाएगा". (BJP Mission 2024 )(VHP to reach 6 thousand villages of MP)(VHP Hit Chintak Abhiyan)