आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. सांसद पद छोड़ेंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, मंगलवार को देंगे इस्तीफा
हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के मंगलवार को आसनसोल के सांसद पद से इस्तीफा देने की संभावना है. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि स्पीकर ओम बिरला से मिलने के लिए उन्हें समय मिल गया है. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. चुनावी बयानबाजी: कमलनाथ बोले- शिवराज बिना नदी के पुल बना देते हैं, वीडी शर्मा ने किया पलटवार
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के चलते सियासी बयानबाजी चरम पर है. कमलनाथ ने चुनावी सभा में लोकायुक्त पर ही सवाल उठा दिए, तो वहीं संवैधानिक पद पर उंगली उठाने को लेकर बीजेपी कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग चली गई है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. कम्प्यूटर बाबा की कार को ट्रॉले ने मारी टक्कर, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, बाबा ने बताया साजिश
ट्रक से कम्प्यूटर बाबा की कार को टक्कर मारे जाने के मामले को बाबा ने अपने खिलाफ साजिश बताया है. कम्प्यूटर बाबा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह मेरे खिलाफ साजिश है और इसकी जांच होनी चाहिए. यहां पढ़ें खबर
3. खंडवा का चुनावी संग्राम: वीडी शर्मा का बोले- 'महाराणा से नहीं हो सकती आतंकियों का सम्मान करने वाले की तुलना'
खंडवा में लोकसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भीकनगांव में चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपना वजूद खोते जा रही है. पढ़ें खबर
4. जबरन लड़की का बुर्का उतरवाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, जानिए घटना को लेकर क्या बोले DIG इरशाद वली
भोपाल में जबरन युवती का बुर्का उतरवाने के मामले में भोपाल DIG इरशाद वली का बयान आया है. इरशाद वली ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि "कोई किसी भी तरह से राह चलते लोगों से जबदस्ती नहीं कर सककता है. इसलिए इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है." विस्तार से पढ़ें खबर
5. भोपाल में आमने-सामने मौजूद हैं एशिया की सबसे बड़ी और सबसे छोटी मस्जिद, जानिए इनका रोचक इतिहास
यूं तो दिल्ली की “जामा मस्जिद” को भारत की सबसे बड़ी मस्जिद बताया जाता है लेकिन इतिहासकारों के शोध के मुताबिक भोपाल की ‘बेगम सुल्तान शाहजहां’ द्वारा बनाई हुई “ताजुल मसाजिद” भारत की सबसे बड़ी मस्जिद में शुमार है. यह भारत की ही नहीं एशिया की भी सबसे बड़ी मस्जिद है. खास बात यह है कि एशिया की सबसे छोटी ढाई सीढ़ी की मस्जिद भी भोपाल में ही है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
6. लोकायुक्त पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी की कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग, नजरबंद किया जाए जोबट से कांग्रेस प्रत्याशी
भाजपा ने जोबट के कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल की आपराधिक गतिविधियों को लेकर भी आयोग के सामने आशंका जताई है कि वे वे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए पार्टी ने उनके लिए अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त करने और पटेल को नजरबंद किए जाने की मांग भी की है. यहां पढ़ें खबर
7. CBSE Exam : 10वीं-12वीं टर्म-1 परीक्षा की तिथि जारी की, जानिए किस दिन कौन सा पेपर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षा पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे के बजाय, पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे शुरू होगी. कब होगी परीक्षा और क्या है तिथि, जानने के लिए क्लिक करें.
8. रेल रोको आंदोलन: रेलवे ट्रैक पर किसानों का प्रदर्शन असरदार, ट्रेनों की आवाजाही ठप
किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन के तहत पंजाब के अमृतसर में प्रदर्शनकारी किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे. इस दौरान कई जगहों पर ट्रेनें ठप हो गईं. पढ़ें पूरी खबर.
9. स्टार्टअप फर्म ने भारती सैनिकों के लिए बनाए वज्र, त्रिशूल व सैपर पंच
नोएडा के स्टार्टअप फर्म एपेस्ट्रॉन प्राइवेट लिमिटेड ने पारंपरिक भारतीय हथियारों से प्रेरित गैर-घातक हथियार विकसित किए हैं. इनमें वज्र, त्रिशूल, भद्र, दंड और सैपर पंच शामिल हैं. इन हथियारों से भारतीय सैनिक पिछले साल गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प की स्थिति में चीन सैनिकों को माकूल जवाब दे सकेंगे. पढ़िए पूरी खबर
10. हिमाचल प्रदेश : स्कूल खुलने के 21 दिनों में 232 बच्चे कोरोना संक्रमित, आगे क्या होगा?
हिमाचल प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद 27 सितंबर से अब तक सूबे में 232 स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. स्कूलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है, लेकिन अभी स्थिति पर नजर बनाए है. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 21 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर महत्वपूर्ण बैठक करने वाला है. इस बैठक में स्कूलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर भी स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की तरफ से राय रखे जाने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर.
11. बांग्लादेश : प्रदर्शन के दौरान हिंदुओं के 66 घरों को तोड़ा गया, 20 मकान जलाए गए
दुर्गापूजा त्योहार के दौरान पिछले सप्ताह मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश में हमलावरों के एक समूह ने हिंदुओं के 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और करीब 20 घरों में आग लगा दी. पढ़ें पूरी खबर.
12. रंजीत मर्डर केस : राम रहीम को आजीवन कारावास
हरियाणा में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में रंजीत मर्डर केस (Ranjit Murder Case) के दोषी राम रहीम समेत पांच को सजा सुनाई गई. इस दौरान दंगों की आशंका के मद्देनजर पंचकूला जिले में अगले आदेश तक धारा 144 को लागू किया गया था. पढ़ें पूरी खबर.
13. मेरे राज्यपाल रहते श्रीनगर में नहीं घुस पाए थे आतंकी, अब कर रहे गरीबों की हत्या : मलिक
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान श्रीनगर में आतंकवादी प्रवेश नहीं कर सके थे लेकिन अब वे गरीबों को मार रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
14. श्रीनगर के लाल चौक पर 30 साल में पहली बार महिलाओं की भी ली गई तलाशी
कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर पिछले 30 वर्षों में पहली बार सीआरपीएफ की महिला कर्मियों ने शहर के लाल चौक इलाके में महिलाओं की तलाशी ली. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ
1. Guru Pushya Nakshatra 2021: दीवाली से पहले शॉपिंग का विशेष संयोग, जानें क्या खरीदने से घर में आएगी खुशहाली
देशभर में दिवाली की धूम है. हिन्दूओं के सबसे बड़े पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं. भारत में दीपावली और धनतेरस जैसे त्योहारों पर खरीदारी की पुरानी परंपरा है. इस साल दिवाली और धनतेरस से पहले ही खरीदारी का बहुत शुभ मुहूर्त बनने जा रहा है. माना जा रहा है कि ऐसा शुभ मुहूर्त पिछले 60 सालों में नहीं बना है. विस्तार से पढ़ें खबर
2. बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में की तोड़फोड़, देखें वीडियो
शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के विद्युर नगर में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, जिसका वीडियो भी सामने आया है. घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में बदमाशों को तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है. जिसका वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से भी कर दी है. यहां पढ़ें खबर
3. दो हम्मालों की बुरी तरह पिटाई, किसानों ने मार-मारकर निकाला जुलूस, देखें Video
अवैध वसूली से परेशान किसानों ने दो हम्मालों की जमकर पिटाई कर दी. किसानों ने मार-मारकर दोनों का जुलूस निकाला, और पीटते हुए मंडी कार्यालय पहुंचे. सूचना के बाद पदमनगर थाना पुलिस भी मंडी पहुंची. जिसके बाद मामला शांत कराया गया. पदमनगर थाने में किसान और हम्मालों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. देखें वीडियो
SPECIAL
1. MP का यह जिला बना ऑरेंज हब, यहां का संतरा बांग्लादेश, थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों में किया जाता है एक्सपोर्ट
मध्य प्रदेश का आगर-मालवा जिला धीरे-धीरे प्रदेश का ऑरेंज हब बना गया है, यहां हर साल साढ़े 6 लाख मीट्रिक टन संतरे का उत्पादन किया जा रहा है. यहां से बांग्लादेश, थाईलैंड समेत कई देशों में संतरों को एक्सपोर्ट किया जाता है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. शिव 'राज' के विकास को मुंह चिढ़ाती शर्मसार करने वाली तस्वीर, यहां नदी में तैरकर शव को ले जाना होता है मुक्तिधाम
ग्वालियर के डबरा में एक गांव है खेड़ी रायमल यहां इस तथाकथित विकास की मार जिंदा ही नहीं मृतकों पर भी पड़ रही है. हाल ये है कि मृत व्यक्ति को मुक्तिधाम तक पहुंचाने के लिए भी ग्रामीणों को तैरकर नदी पार करके जाना होता है. यहां पढ़ें खबर
EXPLAINER
1. 30 सालों में चीन की विकास दर सबसे कम, भारत के लिए मौका या खतरे की घंटी ?
पिछले तीस सालों में चीन की विकास दर सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 20 फीसदी के करीब रही चीन की जीडीपी, तीसरी तिमाही तक आते-आते हांफने लगी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक तीसरी तिमाही में जीडीपी 5 फीसदी से भी नीचे पहुंच गई है. आखिर इसकी क्या वजह है और इसका भारत समेत दुनिया पर क्या असर पड़ेगा. जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर (etv bharat explainer).
2. अनाज, तेल, रसोई गैस सभी महंगे, आम आदमी को सब्सिडी मिल भी रही है या नहीं ?
सब्सिडी का सीधा मतलब है कि सरकार की ओर से मिलने वाली राहत, जो अब धीरे-धीरे कम हो रही है. फ्यूल पर तो सब्सिडी पूरी तरह खत्म हो गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 के बजट में 3,36,439.03 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में देने की घोषणा की थी. तो सरकारी सब्सिडी मिल किसे रही है. किसे मिल रहा फायदा, पढ़ें रिपोर्ट.
3. चुनाव तय करते हैं मौत के बाद सरकारी सहायता की रकम, जाने क्या हैं मुआवजे के नियम ?
मौत के बाद सरकारी मुआवजे या आर्थिक सहायता के नियम-कानून होते हैं. मगर सच यह है कि आर्थिक सहायता की सरकारी घोषणाओं पर भी चुनावी मौसम का फर्क पड़ता है. यदि ऐसा नहीं होता तो कश्मीर में मारे गए बिहारी मजदूरों के परिजनों को सिर्फ दो लाख की मामूली सहायता नहीं मिलती और लखीमपुर खीरी के किसानों पर सहायता राशि की बारिश नहीं होती. पढ़ें पूरी खबर.
4. Squid Game: जिस कोरियन ड्रामे की दीवानी हो रही है दुनिया, उस देश के पहले से फैन हैं आप
squid game नाम की एक कोरियन वेब सीरीज़ इन दिनों खूब देखी जा रही है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब किसी कोरियन ड्रामा को ऐसा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इससे पहले भी आप कोरियन फिल्में देखते रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांधते रहे हैं लेकिन आप इससे अनजान रहे कि ये साउथ कोरिया की फिल्म इंडस्ट्री की देन है. इसके अलावा कोरियाई म्यूजिक से लेकर आपके घर में मौजूद कई उत्पाद उसी देश के हैं. जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर.