भोपाल। राजधानी में मध्यप्रदेश वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ की नर्मदा भवन में बैठक आयोजित की गई, जहां वाहन चालकों ने चुनावी माहौल के दौरान सरकार द्वारा किये गये वादों को पूरा न किये जाने पर विरोध जताते हुये जल्द ही आंदोलन शुरू करने की बात कही है.
पदाधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस ने वचन दिया था कि सरकार बनते ही वाहन चालकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, लेकिन सरकार ने आज तक उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की है. शासकीय वाहन चालक कार्यभारित प्रथा को समाप्त करने और वाहन चालकों का नाम परिवर्तन करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन शुरू करेंगे.
वहीं वाहन चालकों ने बताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.