भोपाल। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की है. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नारायण त्रिपाठी को तलब किया है. प्रदेश मुख्यालय में वीडी शर्मा ने त्रिपाठी को बुलाकर चर्चा की. हालांकि मुलाकात के बाद भी नारायण त्रिपाठी के तेवर कम नहीं हुए.विधायक ने कहा कि विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करेंगे.
त्रिपाठी को किया संगठन ने तलब
दरअसल, लंबे समय से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विन्ध प्रदेश की मांग को लेकर विंध्य क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. विंध्य क्षेत्र के सभी सांसदों को पत्र भी लिखकर समर्थन मांग रहे हैं. त्रिपाठी इससे पहले भी कई बार मैहर को जिला अध्यक्ष बनाने की मांग करते रहे हैं. मौजूदा समय में जब शिवराज सरकार में विन्ध क्षेत्र से मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व की मांग की जा रही. ऐसे में अपने ही पार्टी के विधायक द्वारा विन्ध प्रदेश बनाने की मांग से कहीं ना कहीं पार्टी के खिलाफ माहौल बनने की सम्भावना नजर आ रही है.
जन आंदोलन करेंगे - नारायण त्रिपाठी
यही कारण है कि पार्टी ने विधायक को प्रदेश मुख्यालय तलब किया था. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद भी विधायक यही कहते हुए नजर आ रहे थे,की वो लगातार विन्ध प्रदेश बनाने के लिए जन आंदोलन खड़ा करेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखकर मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि विंध्य के लोगों को विंध्य प्रदेश दे देना चाहिए.
दरअसल नारायण त्रिपाठी इससे पहले भी अपनी ही पार्टी पर प्रेसर पॉलिटिक्स करते आए हैं. सदन में एक विधेयक के दौरान कांग्रेस के पक्ष में वोट किय्या था. बाद में कमलनाथ सरकार के गिरने के दौरान भी कई बार कमलनाथ से मिलने पहुंचे थे. उस दौरान भी पार्टी ने त्रिपाठी को भरोसे पर लिया था.