ETV Bharat / state

संसद में एमपीः वीडी शर्मा ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के बारे में मांगी जानकारी, मंत्री बोले- DPR तैयार हो चुकी है - detailed project report of cane betwa project

सांसद विष्णु दत्त शर्मा (bjp mp vishnu dutt sharma in loksabha) ने गुरुवार को संसद में सवाल केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर जानकारी मांगी. इसके बारे में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने बताया कि इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (detailed project report of cane betwa project) बनकर तैयार हो चुकी है.

sansad main mp
संसद में एमपी
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 2:04 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में फैले बुंदेलखंड की जीवन रेखा कही जाने वाली केन बेतवा लिंक परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (detailed project report of cane betwa project) बनकर तैयार हो चुकी है. यह जानकारी गुरुवार को लोकसभा में खजुराहो से भाजपा सांसद विष्णु दत्त शर्मा (bjp mp vishnu dutt sharma in loksabha) द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी.

तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछा सवाल
भाजपा के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी में बताया गया है कि शर्मा ने लोकसभा में पूछे गए तारांकित प्रश्न के माध्यम से केन बेतवा लिंक परियोजना (cane betwa link project) की वर्तमान स्थिति की जानकारी चाही थी. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत की ओर से इसका जवाब गुरुवार को लोकसभा में प्रस्तुत किया गया. इसमें कहा गया है कि परियोजना का काम समय से चल रहा है. इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनकर तैयार हो चुकी है.

कानून मंत्रालय शुरू करेगा वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र, प्रयास जारी : किरेन रिजिजू

मंत्री की ओर से दिए गए जवाब के अनुसार, इस परियोजना से मध्यप्रदेश में 8.11 लाख हेक्टेयर तथा उत्तरप्रदेश में 2.51 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की जा सकेगी. इस परियोजना से मध्यप्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सागर, दमोह और दतिया जिलों तथा उत्तरप्रदेश के बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा मध्यप्रदेश के विदिशा, शिवपुरी और रायसेन जिलों में करीब 62 लाख लोगों को पेयजल भी उपलब्ध कराया जाएगा.

इनपुट- आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में फैले बुंदेलखंड की जीवन रेखा कही जाने वाली केन बेतवा लिंक परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (detailed project report of cane betwa project) बनकर तैयार हो चुकी है. यह जानकारी गुरुवार को लोकसभा में खजुराहो से भाजपा सांसद विष्णु दत्त शर्मा (bjp mp vishnu dutt sharma in loksabha) द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दी.

तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछा सवाल
भाजपा के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी में बताया गया है कि शर्मा ने लोकसभा में पूछे गए तारांकित प्रश्न के माध्यम से केन बेतवा लिंक परियोजना (cane betwa link project) की वर्तमान स्थिति की जानकारी चाही थी. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत की ओर से इसका जवाब गुरुवार को लोकसभा में प्रस्तुत किया गया. इसमें कहा गया है कि परियोजना का काम समय से चल रहा है. इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनकर तैयार हो चुकी है.

कानून मंत्रालय शुरू करेगा वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र, प्रयास जारी : किरेन रिजिजू

मंत्री की ओर से दिए गए जवाब के अनुसार, इस परियोजना से मध्यप्रदेश में 8.11 लाख हेक्टेयर तथा उत्तरप्रदेश में 2.51 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की जा सकेगी. इस परियोजना से मध्यप्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, सागर, दमोह और दतिया जिलों तथा उत्तरप्रदेश के बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा मध्यप्रदेश के विदिशा, शिवपुरी और रायसेन जिलों में करीब 62 लाख लोगों को पेयजल भी उपलब्ध कराया जाएगा.

इनपुट- आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.