ETV Bharat / state

Vande Bharat Express: भोपाल-इंदौर वंदे भारत की 75 फीसदी सीटें जा रही थी खाली, इन नए स्टेशनों पर दिया स्टॉपेज

इंदौर-भोपाल के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस को एक महीना पूरा होने के बाद अब इसके रूट को बढ़ाया गया है. क्योंकि बीते एक महीने से इसकी हर दिन औसतन 75 फीसदी सीटें खाली जा रही हैं. 25 फीसदी यात्रियों के साथ ट्रेन का संचालन हो रहा था. यात्रियों की कम संख्या को लेकर अब रेलवे के आला अफसर इसका रिव्यू करेंगे. किराया कम होगा या नहीं, फिलहाल इसे लेकर भी असमंजस है, लेकिन हाल्ट बढ़ाने से यात्री संख्या बढ़ेगी, यह तय है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 10:32 PM IST

Vande Bharat Express
वंदे भारत एक्सप्रेस

भोपाल। इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का नागपुर स्टेशन तक विस्तार किया गया है. रेल मंत्री के भोपाल दौरे के समय इसकी मांग उठी थी कि भोपाल से नागपुर की कनेक्टिविटी के लिए इंदौर-भोपाल वन्दे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाया जाए. इस मांग को पूरा करने के लिए रेल मंत्रालय ट्रेन नंबर 20911/20912 इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 09 अक्टूबर यानी आज से नागपुर स्टेशन तक विस्तार कर दिया है. यह अब इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हो गई है. इंदौर स्टेशन से सुबह 06.10 बजे निकलेगी और 07 बजे उज्जैन पहुंचकर वहां से 07.05 बजे रवाना हो जाएगी. 09.15 बजे भोपाल 10.45 बजे इटारसी पहुंचेगी. दोपहर करीब 14.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंच जाएगी. इसकी वापसी उसी दिन नागपुर स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे होगी और शाम 7 बजे इटारसी, रात 8.40 बजे भोपाल, रात 10.50 बजे उज्जैन और 11.45 बजे इंदौर पहुंच जाएगी. इससे अब दोहरा फायदा होगा. पहला तो यह कि महज 25 फीसदी यात्रियों के साथ ही ट्रेन का संचालन हो रहा तो यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी और आय भी होगी. ऐसा भी पता चला है कि इस ट्रेन का किराया भी कम किया जा सकता है.

अभी यह स्थिति थी: ट्रेन का शुभारंभ 28 जून को भोपाल से इंदौर के लिए हुआ था. ट्रेन में कुल 530 सीटें हैं, लेकिन महज औसतन प्रतिदिन 135 यात्री ही सफर करते थे. यानी लगभग 75 फीसदी ट्रेन खाली ही जा रही थी. अब इसकी वजह भी समझ लीजिए. 28 जून को शुरू हुई वंदे भारत भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस का बेसिक किराया 551 रुपए, रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपए, सुपर फास्ट चार्ज 45 रुपए, कैटरिंग चार्ज 142 रुपए और जीएसटी 32 रुपए शामिल है. वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 1510 रुपए का है. जिसमें बेसिक किराया 1136 रुपए, रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपए, सुपर फास्ट चार्ज 75 रुपए, कैटरिंग चार्ज 175 रुपए और जीएसटी 64 रुपए शामिल है. अब दूसरी तरफ इंटरसिटी एक्सप्रेस का किराया देखें तो महज 365 रुपए लगते हैं. एसी चेयरकार के और 100 रुपए किराया है. वहीं भोपाल से इंदौर या इंदौर से भोपाल तक किराया चार्टर्ड बस का देखें तो 435 से 450 रुपए ही होता है. ऐसे में यात्रियों ने दूसरे और तीसरे ऑप्शन पर अधिक क्लिक किया.

Seats vacant in Vande Bharat Express
वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटें खाली

छोटे सफर में एडिशनल सुविधाओं पर भी जोर नहीं: वंदे भारत को लेकर दावा किया गया कि इसमें अतिरिक्त सुविधाएं हैं. जैसे इसकी आरामदायक चेयर, जो 360 डिग्री घूम जाती हैं, लेकिन यह सीटें केवल एक्जीक्यूटिव क्लास में ही है और इसमें भी यात्री कम सफर करते थे. दूसरा दावा कि आरपीएफ की पेट्रोलिंग अधिक है और महिला सिक्योरिटी की भी गारंटी. दोनों गेट पर सीसीटीवी है. चूंकि इंदौर से भोपाल तक का रूट सेफ है, तो यहां इस ऑफर पर भी पब्लिक का बहुत ध्यान नहीं गया. फूड क्वालिटी भी अच्छी है, लेकिन यात्रा का समय और दूरी के कारण इसकी डिमांड कम ही रहती है. चूंकि इस रूट पर लोअर और मिडिल क्लास सबसे अधिक यात्रा करती है, तो उसने किराए के कारण दूरी बना ली.

यहां पढ़ें...

इस रूट पर भी किराया बन सकता है अड़चन: आईआरसीटीसी के अनुसार नागपुर से इंदौर के बीच एसी चेयर कार में आने वाले यात्रियों को 1645 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 2980 रुपए चुकाना होंगे. वेबसाइट के अनुसार वंदे भारत ट्रेन में भोपाल से नागपुर जाने वाले यात्रियों को एसी चेयर कार में 1255 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास में 2195 रुपए किराया देना होगा.

Seats vacant in Vande Bharat Express
वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटें खाली

जबकि इसी रूट पर दूसरी ट्रेन का किराया: अब दूसरी ट्रेन की बात करें तो पुरी हमसफर में स्लीपर का किराया महज 245 रुपए है. इसकी सीटें वेटिंग में दिखा रही है. त्रिशताब्दी का किराया 375 रुपए है. वंदे भारत की सीटें खाली दिखाई दे रही थी.

भोपाल। इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस का नागपुर स्टेशन तक विस्तार किया गया है. रेल मंत्री के भोपाल दौरे के समय इसकी मांग उठी थी कि भोपाल से नागपुर की कनेक्टिविटी के लिए इंदौर-भोपाल वन्दे भारत ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाया जाए. इस मांग को पूरा करने के लिए रेल मंत्रालय ट्रेन नंबर 20911/20912 इंदौर-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 09 अक्टूबर यानी आज से नागपुर स्टेशन तक विस्तार कर दिया है. यह अब इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हो गई है. इंदौर स्टेशन से सुबह 06.10 बजे निकलेगी और 07 बजे उज्जैन पहुंचकर वहां से 07.05 बजे रवाना हो जाएगी. 09.15 बजे भोपाल 10.45 बजे इटारसी पहुंचेगी. दोपहर करीब 14.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंच जाएगी. इसकी वापसी उसी दिन नागपुर स्टेशन से दोपहर 3.20 बजे होगी और शाम 7 बजे इटारसी, रात 8.40 बजे भोपाल, रात 10.50 बजे उज्जैन और 11.45 बजे इंदौर पहुंच जाएगी. इससे अब दोहरा फायदा होगा. पहला तो यह कि महज 25 फीसदी यात्रियों के साथ ही ट्रेन का संचालन हो रहा तो यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी और आय भी होगी. ऐसा भी पता चला है कि इस ट्रेन का किराया भी कम किया जा सकता है.

अभी यह स्थिति थी: ट्रेन का शुभारंभ 28 जून को भोपाल से इंदौर के लिए हुआ था. ट्रेन में कुल 530 सीटें हैं, लेकिन महज औसतन प्रतिदिन 135 यात्री ही सफर करते थे. यानी लगभग 75 फीसदी ट्रेन खाली ही जा रही थी. अब इसकी वजह भी समझ लीजिए. 28 जून को शुरू हुई वंदे भारत भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस का बेसिक किराया 551 रुपए, रिजर्वेशन चार्ज 40 रुपए, सुपर फास्ट चार्ज 45 रुपए, कैटरिंग चार्ज 142 रुपए और जीएसटी 32 रुपए शामिल है. वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट 1510 रुपए का है. जिसमें बेसिक किराया 1136 रुपए, रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपए, सुपर फास्ट चार्ज 75 रुपए, कैटरिंग चार्ज 175 रुपए और जीएसटी 64 रुपए शामिल है. अब दूसरी तरफ इंटरसिटी एक्सप्रेस का किराया देखें तो महज 365 रुपए लगते हैं. एसी चेयरकार के और 100 रुपए किराया है. वहीं भोपाल से इंदौर या इंदौर से भोपाल तक किराया चार्टर्ड बस का देखें तो 435 से 450 रुपए ही होता है. ऐसे में यात्रियों ने दूसरे और तीसरे ऑप्शन पर अधिक क्लिक किया.

Seats vacant in Vande Bharat Express
वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटें खाली

छोटे सफर में एडिशनल सुविधाओं पर भी जोर नहीं: वंदे भारत को लेकर दावा किया गया कि इसमें अतिरिक्त सुविधाएं हैं. जैसे इसकी आरामदायक चेयर, जो 360 डिग्री घूम जाती हैं, लेकिन यह सीटें केवल एक्जीक्यूटिव क्लास में ही है और इसमें भी यात्री कम सफर करते थे. दूसरा दावा कि आरपीएफ की पेट्रोलिंग अधिक है और महिला सिक्योरिटी की भी गारंटी. दोनों गेट पर सीसीटीवी है. चूंकि इंदौर से भोपाल तक का रूट सेफ है, तो यहां इस ऑफर पर भी पब्लिक का बहुत ध्यान नहीं गया. फूड क्वालिटी भी अच्छी है, लेकिन यात्रा का समय और दूरी के कारण इसकी डिमांड कम ही रहती है. चूंकि इस रूट पर लोअर और मिडिल क्लास सबसे अधिक यात्रा करती है, तो उसने किराए के कारण दूरी बना ली.

यहां पढ़ें...

इस रूट पर भी किराया बन सकता है अड़चन: आईआरसीटीसी के अनुसार नागपुर से इंदौर के बीच एसी चेयर कार में आने वाले यात्रियों को 1645 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 2980 रुपए चुकाना होंगे. वेबसाइट के अनुसार वंदे भारत ट्रेन में भोपाल से नागपुर जाने वाले यात्रियों को एसी चेयर कार में 1255 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास में 2195 रुपए किराया देना होगा.

Seats vacant in Vande Bharat Express
वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटें खाली

जबकि इसी रूट पर दूसरी ट्रेन का किराया: अब दूसरी ट्रेन की बात करें तो पुरी हमसफर में स्लीपर का किराया महज 245 रुपए है. इसकी सीटें वेटिंग में दिखा रही है. त्रिशताब्दी का किराया 375 रुपए है. वंदे भारत की सीटें खाली दिखाई दे रही थी.

Last Updated : Oct 9, 2023, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.