भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले राज्य में प्रशासनिक कसावट का दौर जारी है. जिसकी नई सूची सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है.
पिछले 3 माह से लगातार आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. तबादले का आदेश मुख्य सचिव इकबाल सिंह ने जारी किया है. राज्य शासन के आदेश के तहत अपर आयुक्त (राजस्व) इंदौर संभाग का दायित्व संभाल रही वंदना वैद्य को आगामी आदेश तक सचिव मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के पद पर पदस्थ किया गया है.
इसके अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर में पदस्थ हर्ष सिंह को नवीन पदस्थापना देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर पदस्थ किया गया है. साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंगरौली का दायित्व संभाल रहे रितु राज को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर का दायित्व सौंपा गया है.