भोपाल। हैदराबाद के जू में आठ शेरों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद भोपाल का वन विहार प्रबंधन भी सतर्क हो गया हैं. वन्य प्राणियों को कोरोना न हों, इसके लिए उन्हें उबालकर मांस दिया जा रहा हैं. वहीं ऐहतियात के तौर पर सभी वन्य प्राणियों की जांच की जा चुकी है. अभी तक किसी में लक्षण नहीं दिखे हैं.
वन्य प्राणियों को कोरोना से बचाने के किए गए इंतजाम
वन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अशोक जैन ने बताया कि वन विहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. मेन गेट पर ही फुट पाथ बनाया गया है, जिसमें पोटेशियम का पानी भरा रहता हैं, ताकि गाड़ियों के पहियों से संक्रमण अंदर न आए.
वन विहार में मांसाहार वन्य प्राणियों का भोजन बाहर से आता हैं. इसलिए मांस को लाने के बाद उसे उबाला जाता हैं. ठंडा करने के बाद ही वन्य प्राणियों को दिया जाता हैं. वन्य प्राणियों के बाड़े में सिर्फ हाउस कीपर और डाॅक्टर को ही अंदर जाने की इजाजत दी गई हैं. यहां तक की वन विभाग के अधिकारी भी बाड़े में नहीं जा सकते हैं. वन्य प्राणियों के बाड़े को दिन में दो बार साफ किया जा रहा हैं. साफ-सफाई के दौरान हाउस कीपर को एप्रिन, हैंड ग्लब्स, हैड कैप पहनना अनिवार्य किया गया हैं.
विटामिन्स और कैल्शियम डाइट में शामिल
उधर वन विहार के वन्य प्राणी चिकित्सक डाॅ. अतुल गुप्ता ने बताया कि वन्य प्राणियों को डेली रूटीन के हिसाब से उनके खाने में विटामिन्स और कैल्शियम दिया जा रहा हैं. हालांकि कोरोना को देखते हुए डाइट में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं. वहीं वन विहार में सभी जानवरों की जांच भी की जा चुकी हैं. अभी तक किसी में भी कोई बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं.
इंदौर में भी बरती जा रही सावधानी
कोरोना महामारी का खतरा अब इंसानों के साथ-साथ जानवरों में भी नजर आ रहा हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में अब लगातार ऐतिहातन बरती जा रही हैं. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में शेरों के बाड़े में आइसोलेशन क्षेत्र बनाया जा रहा हैं.
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को मिली नई सौगात, अंतरराष्ट्रीय जू की तर्ज पर बढ़ेंगी सुविधाएं
सेंट्रल जू अथॉरिटी के निर्देशों पर किए गए विशेष इंतजाम
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार, सेंट्रल जू अथॉरिटी द्वारा जारी किए गए निर्देशों का विशेष तौर पर पालन किया जा रहा हैं. वर्तमान में सभी जानवरों को इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फूड दिए जा रहे हैं. वहीं शेरों का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं.