ETV Bharat / state

Valentine Week 2023: ये हैं MP के मोस्ट पॉपुलर अवेटेड ऑफिसर्स, जिनको है अपने वैलेंटाइन का इंताजर

वैलेंटाइन डे पर हम कई कपल्स की लव स्टोरी और उन उनसे जुड़ी कहानियों का जिक्र तो होता है, लेकिन ऐसे में जरूरी है उन लोगों की भी बात करना जो अपने प्रोफेशन में तो कमाल दिखा रहे हैं, लेकिन अभी वे कुंवारे ही हैं. एमपी में कई ऐसे आईएएस, आईपीएस अफसर हैं, जिन्हें अपने वैलेंटाइन का इंताजर है.

mp bachelor officers wait for valentine
वैलेंटाइन का इंताजर
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:21 PM IST

भोपाल। जब बात वैलेंटाइन डे की हो तो ऐसे लोगों की चर्चा भी शुरू हो जाती है, जो बड़ी पोस्ट पर हैं, लेकिन अब तक कुंवारे है. यदि वह ब्यूरोक्रेसी से जुड़े हो यानी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस हो तो फिर बात ही अलग है. ऐसे ही कुछ अवेटेड बैचलर अफसरों की कहानी ईटीवी भारत आपके सामने ला रहा है. मध्यप्रदेश में करीब 359 आईएएस इस समय पोस्टेड हैं और इनमें से 8 से अधिक कुंवारे हैं. वहीं आईपीएस अफसरों की बात करें तो 1 जनवरी 2022 को जारी ग्रेडेशन लिस्ट के अनुसार 247 आईपीएस पदस्थ हैं और इनमें से 4 से अधिक कुंवारे हैं.

Sachin Atulkar
सचिन अतुलकर

सचिन अतुलकर सबसे पॉपुलर: अगर हम ऐसे अफसरों की बात करें, जिन्हें अफसर बने लंबा अरसा हो गया है और अब तक उन्हें अपने वैलेंटाइन का इंतजार है. इनमें दो अफसर तो भोपाल में ही पदस्थ हैं और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लिए हैं. इनमें सबसे पहला और पापुलर नाम भोपाल के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस सचिन अतुलकर हैं. वर्ष 2007 बैच के आईपीएस सोशल मीडिया पर खासे पापुलर हैं. इनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि इनके नाम से बनाए गए फेक अकाउंट पर भी लाखों फॉलोअर हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत दूसरे प्लेटफार्म पर खासे चर्चित हैं. 39 साल के होने के बाद भी अब तक कुंवारे हैं. इस मामले में ईटीवी भारत ने जब इनसे बात की तो वे केवल मुस्कुरा कर रह गए और कुछ नहीं बोले. जबकि लड़कियों की लंबी कतार लगी है और इनके फैन में लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है. यह मूल रूप से एमपी के रायसेन जिले के रहने वाले हैं और अपनी फिटनेस से बालीवुड अभिनेताओं को भी मात देते हैं.

Shreyas Srivastava
श्रेयस श्रीवास्तव

गौरव बैनल, सीईओ स्मार्ट सिटी: राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी सीईओ बनकर आए गौरव बैनल भी अविवाहित हैं. पता चला है कि इस वैलेंटाइन के बाद वे परिणय बंधन में बंध जाएंगे. वर्ष 2016 बैच के गौरव बैनल मूल रूप से देवास जिले के रहने वाले हैं. इनकी सगाई हो गई है. ये भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन विभागीय काम को अधिक दिखाते हैं. स्मार्ट और गुड लुकिंग गौरव बैनल से जब उनकी वैलेंटाइन को लेकर पूछा तो वे भी खामोश रहे.

Gaurav Benal
गौरव बेनल

इन महिला अफसरों के लिए भी योग्य वर की तलाश: मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली और वर्ष 2013 बैच की आईएएस अफसर सोनिया मीणा उन अफसरों में शामिल हैं, जिन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है. फील्ड में पदस्थ रहते माफिया का खुलकर सामना किया और कलेक्टर रहते प्रशासनिक काम को बखूबी अंजाम दिया. जब देश की सुंदर आईएएस महिला अफसरों की बात आती है तो सोनिया मीणा का नाम जरूर शामिल होता है. फिलहाल सुंदर और योग्य वर की तलाश परिजनों को है. इनके अलावा प्रदेश के कई जिलों में पदस्थ महिला अफसर के लिए भी उनके परिजन योग्य वर की तलाश में हैं. इनके अलावा भोपाल की टॉपर भी इस लाइन में हैं.

Sonia Meena
सोनिया मीणा

आईपीएस पिता खोज रहे आईएफएस बेटे के लिए वधु: यूपीएससी 2021 के रिजल्ट में आईएफएस के लिए एमपी से कुल 7 लोगाें का चयन हुआ था. इनमें से 4 को मप्र कैडर मिला. भोपाल के श्रेयस श्रीवास्तव को 9वीं रैंक मिली थी. ज्वाइन होने के बाद फिलहाल अंडर ट्रेनिंग हैं, लेकिन पोस्टिंग से पहले ही इनके लिए योग्य वधु की तलाश शुरू हो गई है. पिता राजदें कुमार भी वर्ष 1985 बैच के आईपीएस अफसर रहे हैं.

Arvind Kumar Shah
अरविंद कुमार शाह

वर्ष 2021 बैच के सबसे अधिक कुंवारे अफसर: भारतीय प्रशासनिक सेवा की जब 2021 बैच की सूची आई तो उसमें मप्र काे 8 अफसर मिले. इनमें से 6 कुंंवारे हैं. हालांकि अभी इनकी बेहद कम उम्र है और पहली पोस्टिंग ही बतौर डिप्टी कलेक्टर हुई हैं. इनमें भोपाल के 31 वर्षीय टी प्रतीक राव अभी असिस्टेंट कलेक्टर खंडवा हैं. सतना जिले के रहने वाले 26 वर्षीय शिवम प्रजापति धार में असिस्टेंट कलेक्टर हैं. सिंगरौली के निवासी 30 वर्षीय अरविंद कुमार शाह अभी शिवपुरी में असिस्टेंट कलेक्टर हैं और इनके परिजनों ने वधु तलाशना शुरू कर दिया है. दिल्ली निवासी 25 वर्षीय अर्थ जैन जो कि मंडला में असिस्टेंट कलेक्टर हैं फिलहाल शादी के मूड में नहीं है. इनके पिता वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अफसर मुकेश जैन हैं.

भोपाल। जब बात वैलेंटाइन डे की हो तो ऐसे लोगों की चर्चा भी शुरू हो जाती है, जो बड़ी पोस्ट पर हैं, लेकिन अब तक कुंवारे है. यदि वह ब्यूरोक्रेसी से जुड़े हो यानी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस हो तो फिर बात ही अलग है. ऐसे ही कुछ अवेटेड बैचलर अफसरों की कहानी ईटीवी भारत आपके सामने ला रहा है. मध्यप्रदेश में करीब 359 आईएएस इस समय पोस्टेड हैं और इनमें से 8 से अधिक कुंवारे हैं. वहीं आईपीएस अफसरों की बात करें तो 1 जनवरी 2022 को जारी ग्रेडेशन लिस्ट के अनुसार 247 आईपीएस पदस्थ हैं और इनमें से 4 से अधिक कुंवारे हैं.

Sachin Atulkar
सचिन अतुलकर

सचिन अतुलकर सबसे पॉपुलर: अगर हम ऐसे अफसरों की बात करें, जिन्हें अफसर बने लंबा अरसा हो गया है और अब तक उन्हें अपने वैलेंटाइन का इंतजार है. इनमें दो अफसर तो भोपाल में ही पदस्थ हैं और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लिए हैं. इनमें सबसे पहला और पापुलर नाम भोपाल के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस सचिन अतुलकर हैं. वर्ष 2007 बैच के आईपीएस सोशल मीडिया पर खासे पापुलर हैं. इनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि इनके नाम से बनाए गए फेक अकाउंट पर भी लाखों फॉलोअर हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत दूसरे प्लेटफार्म पर खासे चर्चित हैं. 39 साल के होने के बाद भी अब तक कुंवारे हैं. इस मामले में ईटीवी भारत ने जब इनसे बात की तो वे केवल मुस्कुरा कर रह गए और कुछ नहीं बोले. जबकि लड़कियों की लंबी कतार लगी है और इनके फैन में लड़कियों की संख्या लड़कों से अधिक है. यह मूल रूप से एमपी के रायसेन जिले के रहने वाले हैं और अपनी फिटनेस से बालीवुड अभिनेताओं को भी मात देते हैं.

Shreyas Srivastava
श्रेयस श्रीवास्तव

गौरव बैनल, सीईओ स्मार्ट सिटी: राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी सीईओ बनकर आए गौरव बैनल भी अविवाहित हैं. पता चला है कि इस वैलेंटाइन के बाद वे परिणय बंधन में बंध जाएंगे. वर्ष 2016 बैच के गौरव बैनल मूल रूप से देवास जिले के रहने वाले हैं. इनकी सगाई हो गई है. ये भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन विभागीय काम को अधिक दिखाते हैं. स्मार्ट और गुड लुकिंग गौरव बैनल से जब उनकी वैलेंटाइन को लेकर पूछा तो वे भी खामोश रहे.

Gaurav Benal
गौरव बेनल

इन महिला अफसरों के लिए भी योग्य वर की तलाश: मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली और वर्ष 2013 बैच की आईएएस अफसर सोनिया मीणा उन अफसरों में शामिल हैं, जिन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाता है. फील्ड में पदस्थ रहते माफिया का खुलकर सामना किया और कलेक्टर रहते प्रशासनिक काम को बखूबी अंजाम दिया. जब देश की सुंदर आईएएस महिला अफसरों की बात आती है तो सोनिया मीणा का नाम जरूर शामिल होता है. फिलहाल सुंदर और योग्य वर की तलाश परिजनों को है. इनके अलावा प्रदेश के कई जिलों में पदस्थ महिला अफसर के लिए भी उनके परिजन योग्य वर की तलाश में हैं. इनके अलावा भोपाल की टॉपर भी इस लाइन में हैं.

Sonia Meena
सोनिया मीणा

आईपीएस पिता खोज रहे आईएफएस बेटे के लिए वधु: यूपीएससी 2021 के रिजल्ट में आईएफएस के लिए एमपी से कुल 7 लोगाें का चयन हुआ था. इनमें से 4 को मप्र कैडर मिला. भोपाल के श्रेयस श्रीवास्तव को 9वीं रैंक मिली थी. ज्वाइन होने के बाद फिलहाल अंडर ट्रेनिंग हैं, लेकिन पोस्टिंग से पहले ही इनके लिए योग्य वधु की तलाश शुरू हो गई है. पिता राजदें कुमार भी वर्ष 1985 बैच के आईपीएस अफसर रहे हैं.

Arvind Kumar Shah
अरविंद कुमार शाह

वर्ष 2021 बैच के सबसे अधिक कुंवारे अफसर: भारतीय प्रशासनिक सेवा की जब 2021 बैच की सूची आई तो उसमें मप्र काे 8 अफसर मिले. इनमें से 6 कुंंवारे हैं. हालांकि अभी इनकी बेहद कम उम्र है और पहली पोस्टिंग ही बतौर डिप्टी कलेक्टर हुई हैं. इनमें भोपाल के 31 वर्षीय टी प्रतीक राव अभी असिस्टेंट कलेक्टर खंडवा हैं. सतना जिले के रहने वाले 26 वर्षीय शिवम प्रजापति धार में असिस्टेंट कलेक्टर हैं. सिंगरौली के निवासी 30 वर्षीय अरविंद कुमार शाह अभी शिवपुरी में असिस्टेंट कलेक्टर हैं और इनके परिजनों ने वधु तलाशना शुरू कर दिया है. दिल्ली निवासी 25 वर्षीय अर्थ जैन जो कि मंडला में असिस्टेंट कलेक्टर हैं फिलहाल शादी के मूड में नहीं है. इनके पिता वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अफसर मुकेश जैन हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.