भोपाल। राजधानी भोपाल के पुलिस कंट्रोल रूम में वैक्सीनेशन को लेकर बैठक की गई. जिसकी शुरूआत आज से शुरू हो गई है. वैक्सीनेशन में अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक और 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में और जिन्हें किसी तरह की बीमारी है, उन्हें प्राथमिकता देते हुए उन्हीं वैक्सीनेशन करवाना है.
- सभी विभाग समन्वय बनाकर कराएं वैक्सीनेशन
भोपाल डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि "बैठक इसलिए आयोजित की गई है कि वैक्सीनेशन करवाना है और सभी विभाग एक दूसरे से संबंध बनाकर वैक्सीनेशन करवाएंगे. जिससे कि शहर में हो रहे वैक्सीनेशन सेंटर पर किसी भी तरह की भीड़ भी नहीं होने पाए और लोगों को समझाइश भी दी जा सके. इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि 7 दिन तक किस तरह वैक्सीनेशन करवाना है."
एक दिन के लॉकडाउन में 500 लोगों का कटा चालान
- बीमारी से जूझ रहे लोगों से वैक्सीनेशन का आह्वान किया
शहर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि "वैक्सीनेशन को लेकर हम सक्रिय हैं और यह बैठक भी वरिष्ठ नागरिक और बीमारी से जूझ रहे लोगों को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन करवाना है. इसी को लेकर आयोजित की गई है और मैं सभी भोपाल वासियों से अपील करता हूं कि अपने घर से बाहर निकले बिना घबराते हुए वैक्सिनेशन कराएं प्रशासन और शासन उनके साथ है.