ETV Bharat / state

अब हर माह के पहले मंगलवार को होगा बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण - vaccination of pregnant women will be done

कोरोना वायरस के चलते टीकाकरण कार्य को रोक दिया गया था, लेकिन एक बार फिर विभाग ने राजधानी के करीब 85 वार्डों में टीकाकरण का कार्य शुरू करने की योजना बनाई है, जिससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लाभ मिलेगा.

vaccination of Children and pregnant women will be done
बच्चों और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:20 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते राजधानी में काफी समय से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण का काम रुका हुआ था, क्योंकि अस्पताल में कोरोना वायरस का खतरा लगातार मंडरा रहा था. अस्पताल में इकठ्ठा होने वाली भीड़ के चलते टीकाकरण नहीं किया जा रहा था, पर अब हर माह के पहले मंगलवार को नगर निगम वार्ड कार्यालयों में इसे फिर से शुरू करने की योजना है.

85 वार्डों में शुरू होगा टीकाकरण

कोरोना संक्रमण की वजह से रुके हुए टीकाकरण के काम के चलते गर्भवती महिलाओं सहित बच्चों पर अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते अब जिला टीकाकरण विभाग ने यह तय किया है कि राजधानी के करीब 85 वार्डों में टीकाकरण का कार्य फिर से शुरू किया जाएगा. यह टीकाकरण कार्यक्रम हर महीने के पहले मंगलवार को किया जायेगा, ताकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगने वाले टीके अब सही समय पर लगाए जा सकें.

गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलेगा लाभ

नवजात बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण विभाग के अधिकारियों और नगर निगम के सहयोग से महीने के पहले मंगलवार को टीकाकरण की व्यवस्थाएं की जायेगी. इस बारे में लोगों को जानकारी भी दी जा रही है. इस कार्यक्रम से हर साल पैदा होने वाले करीब 55 हजार बच्चों और औसतन 60 हजार गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिल सकेगा.

भोपाल। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते राजधानी में काफी समय से गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण का काम रुका हुआ था, क्योंकि अस्पताल में कोरोना वायरस का खतरा लगातार मंडरा रहा था. अस्पताल में इकठ्ठा होने वाली भीड़ के चलते टीकाकरण नहीं किया जा रहा था, पर अब हर माह के पहले मंगलवार को नगर निगम वार्ड कार्यालयों में इसे फिर से शुरू करने की योजना है.

85 वार्डों में शुरू होगा टीकाकरण

कोरोना संक्रमण की वजह से रुके हुए टीकाकरण के काम के चलते गर्भवती महिलाओं सहित बच्चों पर अन्य बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते अब जिला टीकाकरण विभाग ने यह तय किया है कि राजधानी के करीब 85 वार्डों में टीकाकरण का कार्य फिर से शुरू किया जाएगा. यह टीकाकरण कार्यक्रम हर महीने के पहले मंगलवार को किया जायेगा, ताकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को लगने वाले टीके अब सही समय पर लगाए जा सकें.

गर्भवती महिलाओं और बच्चों को मिलेगा लाभ

नवजात बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण विभाग के अधिकारियों और नगर निगम के सहयोग से महीने के पहले मंगलवार को टीकाकरण की व्यवस्थाएं की जायेगी. इस बारे में लोगों को जानकारी भी दी जा रही है. इस कार्यक्रम से हर साल पैदा होने वाले करीब 55 हजार बच्चों और औसतन 60 हजार गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.