ETV Bharat / state

Bhopal: 18+ के लोगों का टीकाकरण शुरु - St. Francis School Bhopal

भोपाल में 18+ के लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. हालांकि यह व्यवस्था कोविन ऐप के माध्यम से स्लॉट बुक कराने वाले लोगों को टीकाकरण करने के लिये की गई है.

Bhopal News
टीके का इंतजार
author img

By

Published : May 19, 2021, 11:50 AM IST

भोपाल। आज से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भोपाल के 45 शासकीय और निजी स्कूलों को चिन्हित कर 18+ के लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. हालांकि यह व्यवस्था कोविन ऐप के माध्यम से स्लॉट बुक कराने वाले लोगों को टीकाकरण करने के लिये की गई है. इस ऐप के थ्रू ऑनलाइन पंजीयन के बाद ही टीकाकरण किया जाएगा. हालांकि इसमें केवल 100 लोगों को ही स्लॉट दिया गया है. और उनको सुबह 9 से 11 बजे का समय दिया गया है, यानी प्रत्येक केंद्र पर 100 ही टीके लगाए जाएंगे. इस हिसाब से पूरे भोपाल के 45 सेंटरों में 4500 लोगो का टीकाकरण किया जाएगा. हालांकि 9 बजे का दिए गए समय पर टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया था. क्योंकि वैक्सीन पहुंची ही नहीं थी.

कोविन ऐप के माध्यम से स्लॉट करें बुक

भोपाल में टीकाकरण के लिये परेशान होते 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुछ राहत देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत भोपाल के 45 शासकीय और अशासकीय स्कूलों को चिन्हित कर कोविन ऐप के माध्यम से स्लॉट बुक करने वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके तहत पूरे शहर में 4500 लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों को सुबह 9 बजे से 11 तक का समय दिया गया है. कटारा के सेंट फ्रांसिस स्कूल में बने सेंटर पर टीकाकरण 10 बजे शुरु हुआ. क्योकि यहां वैक्सीन ही लेट पहुंची है लेकिन लोग समय पर लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए देखे गए.

18+ के लोगों का टीकाकरण शुरु

ड्राइवर का कबूलनामा! 'मुझे मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर से मिले इंजेक्शन'

इस व्यवस्था में लोगों को ज्यादा समय नहीं लगेगा

प्रशासन की ओर से भोपाल के सभी इलाकों में इस तरह की व्यवस्था की गई है, कि जो जहां है वो अपने घरों के पास ही टीकाकरण करा सके. ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि यह जानकारी दी कि ऑनलाइन कोविन के माध्यम से स्लॉट खोले गए हैं. इसमे प्रत्येक सेंटर पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान निकलने में हो रही है परेशानी

वहीं अपने नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे अमन ने बताया कि वे 1 मई से लगातार स्लॉट बुक करने का प्रयास कर रहे थे और आज 19 तारीख को उन्हें टीकाकरण के लिए स्लॉट मिला है. अब वे अपना टीकाकरण करवा पा रहे हैं. प्रियंका ने बताया कि उन्होंने रात को 2 बजे स्लॉट बुक किया था और उन्हें स्लॉट मिल गया. हालांकि वे पहले भी स्लॉट बुक करने के लिये प्रयास कर रही थी. लेकिन कल उन्हें घर के पास यही सेंटर मिला और उन्होंने तुरंत स्लॉट बुक कर लिया. ऐसे में पहले लोग शिकायत कर रहे थे, कि उन्हें जो टीकाकरण केंद्र ऑनलाइन बुकिंग में मिल रहे हैं, वह उनके घरों से काफी दूर है. जिसके चलते कोरोना कर्फ्यू में लोगों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही है.

भोपाल। आज से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भोपाल के 45 शासकीय और निजी स्कूलों को चिन्हित कर 18+ के लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. हालांकि यह व्यवस्था कोविन ऐप के माध्यम से स्लॉट बुक कराने वाले लोगों को टीकाकरण करने के लिये की गई है. इस ऐप के थ्रू ऑनलाइन पंजीयन के बाद ही टीकाकरण किया जाएगा. हालांकि इसमें केवल 100 लोगों को ही स्लॉट दिया गया है. और उनको सुबह 9 से 11 बजे का समय दिया गया है, यानी प्रत्येक केंद्र पर 100 ही टीके लगाए जाएंगे. इस हिसाब से पूरे भोपाल के 45 सेंटरों में 4500 लोगो का टीकाकरण किया जाएगा. हालांकि 9 बजे का दिए गए समय पर टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया था. क्योंकि वैक्सीन पहुंची ही नहीं थी.

कोविन ऐप के माध्यम से स्लॉट करें बुक

भोपाल में टीकाकरण के लिये परेशान होते 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुछ राहत देने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत भोपाल के 45 शासकीय और अशासकीय स्कूलों को चिन्हित कर कोविन ऐप के माध्यम से स्लॉट बुक करने वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके तहत पूरे शहर में 4500 लोगों को वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों को सुबह 9 बजे से 11 तक का समय दिया गया है. कटारा के सेंट फ्रांसिस स्कूल में बने सेंटर पर टीकाकरण 10 बजे शुरु हुआ. क्योकि यहां वैक्सीन ही लेट पहुंची है लेकिन लोग समय पर लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए देखे गए.

18+ के लोगों का टीकाकरण शुरु

ड्राइवर का कबूलनामा! 'मुझे मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर से मिले इंजेक्शन'

इस व्यवस्था में लोगों को ज्यादा समय नहीं लगेगा

प्रशासन की ओर से भोपाल के सभी इलाकों में इस तरह की व्यवस्था की गई है, कि जो जहां है वो अपने घरों के पास ही टीकाकरण करा सके. ड्यूटी कर रहे स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि यह जानकारी दी कि ऑनलाइन कोविन के माध्यम से स्लॉट खोले गए हैं. इसमे प्रत्येक सेंटर पर 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान निकलने में हो रही है परेशानी

वहीं अपने नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे अमन ने बताया कि वे 1 मई से लगातार स्लॉट बुक करने का प्रयास कर रहे थे और आज 19 तारीख को उन्हें टीकाकरण के लिए स्लॉट मिला है. अब वे अपना टीकाकरण करवा पा रहे हैं. प्रियंका ने बताया कि उन्होंने रात को 2 बजे स्लॉट बुक किया था और उन्हें स्लॉट मिल गया. हालांकि वे पहले भी स्लॉट बुक करने के लिये प्रयास कर रही थी. लेकिन कल उन्हें घर के पास यही सेंटर मिला और उन्होंने तुरंत स्लॉट बुक कर लिया. ऐसे में पहले लोग शिकायत कर रहे थे, कि उन्हें जो टीकाकरण केंद्र ऑनलाइन बुकिंग में मिल रहे हैं, वह उनके घरों से काफी दूर है. जिसके चलते कोरोना कर्फ्यू में लोगों को आने जाने में काफी असुविधा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.