भोपाल। राजधानी भोपाल की टीटी नगर पुलिस ने 1 शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली है. यह चोर, चोरी शौक के लिए करता था. इससे पहले इसे जब हबीबगंज पुलिस ने पकड़ा और उसे पूछा कि वह चोरी क्यों करता है. तो उसने बताया था कि वह शौक के लिए चोरी करता है. वहीं 1 महीने के बाद जेल से वापस आया और फिर 2 दिन ही के बाद चोरी करते हुए पकड़ा गया, टीटी नगर पुलिस ने पकड़ा है चोर ने पूर्व पार्षद जगदीश यादव के एमएलए क्वार्टर स्थित मेडिकल शॉप पर चोरी की थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. चोर का नाम बबलू उर्फ प्रकाश है.
डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से पकड़ा गया चोर
चोरी करने वाला चोर डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से पकड़ा गया है और जब वहां डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया, तो लोग तुरंत चोर के घर चले गए, जिसके बाद चोर की तलाश शुरू की गई और चोर को 12 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया गया.
पुलिस ने चोरों के एक गिरोह को किया गिरफ्तार, कई सामान जब्त
शहर में विभिन्न जगहों पर कर चुका है चोरी
चोर बबलू उर्फ प्रकाश शहर के विभिन्न क्षेत्र में चोरी कर चुका है, राजधानी भोपाल के हबीबगंज मिसरोद समेत अन्य क्षेत्र में यह चोरी कर चुका है. वहीं अब टीटी नगर में पूर्व पार्षद के मेडिकल शॉप में भी बीती रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सीसीटीवी और डॉग स्क्वायड की मदद से चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है.