ETV Bharat / state

आवारा पशुओं से सबसे पहले मुक्त होने वाले जिले को एक करोड़ का पुरस्कार देने पर विचार: जयवर्धन सिंह - नगरीय एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह

राजधानी में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें नगरीय एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित किया.

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत वर्कशॉप का आयोजन किया गया
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 11:01 AM IST

भोपाल। राजधानी के मिंटो हॉल में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह शामिल हुए.

आवारा पशुओं से सबसे पहले मुक्त होने वाले जिले को एक करोड़ रु का पुरस्कार
नगरीय निकायों को स्वच्छ भारत मिशन के लिए मिलेगी सबसे ज्यादा राशिप्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय निकायों को सबसे अधिक राशि स्वच्छ भारत मिशन के लिए मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप के बाद 3-4 माह की रूपरेखा बनाएं और स्वच्छता अभियान में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए टेक्नोलॉजी का पूरा उपयोग करें. साथ ही एमआईएस के माध्यम से सभी बिन्दुओं की जानकारी ऑनलाइन फाइल करें. कचरा कलेक्शन, सेग्रिगेशन और वेस्ट मटीरियल का डिस्पोजल निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार करें.'उपेक्षित गायों को रखा जाएगा गौ शालाओं में'जयवर्धन सिंह ने कहा कि आवारा पशुओं से सबसे पहले मुक्त होने वाले जिले को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार देने के प्रावधान पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिलों में उपेक्षित घूमने वाली गायों को गौ शालाओं में भेजा जाएगा. जयवर्धन सिंह ने स्पॉट फाइन के लिए भोपाल नगर निगम के सफाई दरोगा को पीओएस मशीन दी. साथ ही नगर निगम के 200 सफाई दरोगा को पीओएस मशीन दी गई. वहीं जयवर्धन सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मियों का योगदान सराहनीय है, उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर एक बनाने की कोशिश: आलोक शर्माइसके साथ ही महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि 2016 के स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल 21वें स्थान पर था, जो 2017 में द्वितीय स्थान पर आ गया. अब भोपाल को नंबर एक बनाने के लिए सभी लोग मिलकर काम करेंगे. इस वर्कशॉप में मौजूद अधिकारियों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के बारे में कई जानकारी सभी को दी. इस वर्कशॉप में भोपाल, ग्वालियर और सागर संभाग के महापौर, अध्यक्ष, नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस वर्कशॉप में भोपाल नगर निगम के महापौर आलोक शर्मा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मंत्री संजय दुबे और भारत सरकार के शहरी मंत्रालय के संयुक्त सचिव बीके जिन्दल, स्टेट डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

भोपाल। राजधानी के मिंटो हॉल में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह शामिल हुए.

आवारा पशुओं से सबसे पहले मुक्त होने वाले जिले को एक करोड़ रु का पुरस्कार
नगरीय निकायों को स्वच्छ भारत मिशन के लिए मिलेगी सबसे ज्यादा राशिप्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय निकायों को सबसे अधिक राशि स्वच्छ भारत मिशन के लिए मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस वर्कशॉप के बाद 3-4 माह की रूपरेखा बनाएं और स्वच्छता अभियान में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए टेक्नोलॉजी का पूरा उपयोग करें. साथ ही एमआईएस के माध्यम से सभी बिन्दुओं की जानकारी ऑनलाइन फाइल करें. कचरा कलेक्शन, सेग्रिगेशन और वेस्ट मटीरियल का डिस्पोजल निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार करें.'उपेक्षित गायों को रखा जाएगा गौ शालाओं में'जयवर्धन सिंह ने कहा कि आवारा पशुओं से सबसे पहले मुक्त होने वाले जिले को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार देने के प्रावधान पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिलों में उपेक्षित घूमने वाली गायों को गौ शालाओं में भेजा जाएगा. जयवर्धन सिंह ने स्पॉट फाइन के लिए भोपाल नगर निगम के सफाई दरोगा को पीओएस मशीन दी. साथ ही नगर निगम के 200 सफाई दरोगा को पीओएस मशीन दी गई. वहीं जयवर्धन सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मियों का योगदान सराहनीय है, उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर एक बनाने की कोशिश: आलोक शर्माइसके साथ ही महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि 2016 के स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल 21वें स्थान पर था, जो 2017 में द्वितीय स्थान पर आ गया. अब भोपाल को नंबर एक बनाने के लिए सभी लोग मिलकर काम करेंगे. इस वर्कशॉप में मौजूद अधिकारियों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के बारे में कई जानकारी सभी को दी. इस वर्कशॉप में भोपाल, ग्वालियर और सागर संभाग के महापौर, अध्यक्ष, नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस वर्कशॉप में भोपाल नगर निगम के महापौर आलोक शर्मा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मंत्री संजय दुबे और भारत सरकार के शहरी मंत्रालय के संयुक्त सचिव बीके जिन्दल, स्टेट डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
Intro: स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश की आनी चाहिए नंबर 1 रैंकिंग सभी मिलकर करेंगे प्रयास = मंत्री जयवर्धन सिंह


भोपाल | राजधानी के मिंटो हॉल में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत वर्कशॉप का आयोजन किया गया इस वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के नगरीय एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह उपस्थित हुए साथ ही इस वर्कशॉप में भोपाल नगर निगम के महापौर आलोक शर्मा के साथ प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे भारत सरकार के शहरी मंत्रालय के संयुक्त सचिव बी के जिन्दल, स्टेट डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए वर्कशॉप के दौरान अधिकारियों ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के बारे की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी सभी के समक्ष प्रस्तुत की. वर्कशॉप में भोपाल, ग्वालियर और सागर संभाग के महापौर, अध्यक्ष, नगर निगम कमिश्नर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.Body:वर्कशॉप को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के रीजनल वर्कशॉप में कहा कि नगरीय निकायों को सबसे अधिक राशि स्वच्छ भारत मिशन के लिये मिलेगी. सिंह ने कहा कि वर्कशाप से जाते ही 3-4 माह की रूपरेखा बनायें और स्वच्छता अभियान में जुट जायें.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की ओवरऑल रैंकिंग नम्बर एक आनी चाहिए. सिंह ने कहा कि सिर्फ भोपाल और इंदौर की रैंकिंग से ही मैं खुश होने वाला नहीं हूँ. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत का मुद्दा किसी राजनैतिक दल से नहीं आम आदमी से जुड़ा है.

मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि अभियान में टेक्नालॉजी का पूरा उपयोग करें. एमआईएस के माध्यम से सभी बिन्दुओं की जानकारी ऑनलाइन फाईल करें. कचरा कलेक्शन, सेग्रिगेशन और वेस्ट का डिस्पोजल निर्धारित कार्य-योजना के अनुसार करें .उन्होंने कहा कि शहर के तालाबों और नालों की सफाई भी करें .इससे जलजनित रोगों से मुक्ति मिलेगी.



Conclusion:नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि आवारा पशुओं से सबसे पहले मुक्त होने वाले शहर को एक करोड़ रूपये का पुरस्कार देने के प्रावधान पर विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहरों में घूमने वाली उपेक्षित गौ-माता को गौ-शालाओं में भेजे. मंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मियों का योगदान सराहनीय है .उन्होंने कहा कि इनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. सिंह ने स्पॉट फाईन के लिये भोपाल नगर निगम के सफाई दरोगा को पीओएस मशीन दी. नगर निगम के 200 सफाई दरोगा को पीओएस मशीन दी गयी है.

महापौर आलोक शर्मा ने कहा कि 2016 के स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल 21वें स्थान पर था, जो 2017 में द्वितीय स्थान में आ गया. उन्होंने कहा कि भोपाल को नंबर एक का शहर बनाने के लिये सभी लोग मिलकर काम करेंगे. उन्होंने स्वच्छता पाठशाला और रोको-टोको अभियान के बारे में भी बताया .उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के कार्यों की सराहना की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.