भोपाल। मध्यप्रदेश के जेल मुख्यालय में तीन वरिष्ठ IPS अफसर के एक ही पद पर पदस्थ किए जाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है, जिसको लेकर अधीनस्थ अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अधीनस्थ अधिकारियों ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर दो ADG को तत्काल हटाकर कहीं और पदस्थ करने की मांग की है.
इस मामले में आवेदन देकर मांग की गई है कि जेल मुख्यालय से दो ADG स्तर के अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए और उन्हें कहीं और पदस्थ किया जाए. साथ ही आवेदन में लिखा गया है कि इन अधिकारियों को जेल विभाग की कार्यप्रणाली का अनुभव नहीं होने से या तो ये बेवजह काम में देरी करते हैं या फिर अड़ंगा लगाकर काम रोकते रहते हैं.
![Subordinate officers wrote a letter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-02a-jail-adg-complaint-vis-7204771_20082020114434_2008f_1597904074_179.jpg)
दरअसल, तीन सीनियर IPS अधिकारी सुधीर शाही, गाजीराम मीणा और आशुतोष राय जेल मुख्यालय में IG के एक ही पद पर पदस्थ हैं. विवाद की असल वजह ये बताई जा रही है कि पदोन्नति के साथ ही मध्यप्रदेश में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की फौज खड़ी हो गई है. वर्तमान में पुलिस महकमें में एक डीजीपी के अलावा तीन डीजी, 9 स्पेशल डीजी और 51 एडीजी हो गए हैं. जबकि विभाग में इनके लिए पद स्वीकृत नहीं हैं. ऐसे में सरकार एक ही पद पर अब स्तर के अधिकारियों की पदस्थापना कर रही है.
![Jail headquarters order letter](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-02a-jail-adg-complaint-vis-7204771_20082020114434_2008f_1597904074_885.jpg)