ETV Bharat / state

कुंडलपुर पर दिग्विजय के ट्वीट को लेकर मचा बवाल, BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- लीगल एक्शन लेंगे, धार्मिक भावनाएं भड़काने का किया काम - दिग्विजय सिंह के धार्मिक भावना भड़काने का आरोप

जैन धार्मिक स्थल कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बवाल,बीजेपी बोली दिग्विजय सिंह के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जायेगा.

BD Sharma on Digvijay Singh
वीडी शर्मा बोले लीगल एक्शन लेंगे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 10:29 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 10:37 PM IST

भोपाल. बीजेपी को निशाने पर लेने वाले कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. बीजेपी का आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने फेक ट्वीट किया है. इसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा. आइए जानते क्या है पूरा मामला....

कुडंलपुर को लेकर दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल: बीजेपी दिग्विजय सिंह के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में है. दरअसल, कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला. वीडी शर्मा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने मध्यप्रदेश में वातावरण बिगाड़ने और धार्मिक भावना भड़काने का काम किया है. दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हैं, उनको शर्म आना चाहिए. पहले फेक ट्वीट करो फिर डिलीट करो. तुमने दंगा भड़काया था. मध्यप्रदेश के अंदर क्या किया था, ये तो सब जानते हैं, इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लीगल एक्शन लेंगे: वीडी ने कहा- ऐसे दंगा भड़काने वालों को हम जेल के पीछे भिजवा कर रहेंगे. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह 75 और 76 हैं. दोनो को काम नहीं है. चलते फिरते बनता नही है. झूठ फरेब बोलकर जनता को भ्रमित करते हैं

इनके अलावा डीजीपी और दमोह एसपी ने मामले को लेकर ट्विटर पर लिखा- कुंडलपुर संबंधी जानकारी भ्रामक और तथ्यहीन है.

  • कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों झूठ बोलने की मशीन है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले अब चुनावी हिन्दू बनने का नाटक कर रहे हैं।

    वहीं, मि. बंटाधार ने कुंडलपुर में मंदिर के नाम पर धार्मिक भावना भड़काने का काम किया है, इनके खिलाफ भाजपा कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। pic.twitter.com/fl4kq7Lfda

    — VD Sharma (@vdsharmabjp) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौनसा ट्वीट दिग्विजय सिंह ने किया: कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था. उन्होंने ट्विटर लिखा था कि आचार्य विद्यासागर महाराज जी द्वारा पल्लवित देश के सबसे भव्य मंदिर में से एक श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में कल रात्रि बजरंग दल असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं. स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है, यह विषय गंभीर है. प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह ट्वीट

यहां पढ़ें...

प्रशासन ने ट्वीट कर दी जानकारी: वहीं दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद दमोह जिला प्रशासन ने भी ट्वीट कर मामले में स्पष्टीकरण दिया. जिला प्रशासन ने दिग्विजय के ट्वीट को तथ्यहीन और भ्रामक बताते हुए लिखा “हटा एसडीएम और एसडीओ पुलिस द्वारा कुंडलपुर का निरीक्षण किया गया. कुंडलपुर संबंधित ट्विटर पर दी गई जानकारी भ्रामक और तथ्यहीन है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी ट्वीट कर दमोह एसपी और कलेक्टर ने जानकारी दी.

भोपाल. बीजेपी को निशाने पर लेने वाले कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. बीजेपी का आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने फेक ट्वीट किया है. इसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा. आइए जानते क्या है पूरा मामला....

कुडंलपुर को लेकर दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल: बीजेपी दिग्विजय सिंह के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में है. दरअसल, कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला. वीडी शर्मा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने मध्यप्रदेश में वातावरण बिगाड़ने और धार्मिक भावना भड़काने का काम किया है. दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हैं, उनको शर्म आना चाहिए. पहले फेक ट्वीट करो फिर डिलीट करो. तुमने दंगा भड़काया था. मध्यप्रदेश के अंदर क्या किया था, ये तो सब जानते हैं, इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लीगल एक्शन लेंगे: वीडी ने कहा- ऐसे दंगा भड़काने वालों को हम जेल के पीछे भिजवा कर रहेंगे. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह 75 और 76 हैं. दोनो को काम नहीं है. चलते फिरते बनता नही है. झूठ फरेब बोलकर जनता को भ्रमित करते हैं

इनके अलावा डीजीपी और दमोह एसपी ने मामले को लेकर ट्विटर पर लिखा- कुंडलपुर संबंधी जानकारी भ्रामक और तथ्यहीन है.

  • कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों झूठ बोलने की मशीन है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले अब चुनावी हिन्दू बनने का नाटक कर रहे हैं।

    वहीं, मि. बंटाधार ने कुंडलपुर में मंदिर के नाम पर धार्मिक भावना भड़काने का काम किया है, इनके खिलाफ भाजपा कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। pic.twitter.com/fl4kq7Lfda

    — VD Sharma (@vdsharmabjp) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौनसा ट्वीट दिग्विजय सिंह ने किया: कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था. उन्होंने ट्विटर लिखा था कि आचार्य विद्यासागर महाराज जी द्वारा पल्लवित देश के सबसे भव्य मंदिर में से एक श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में कल रात्रि बजरंग दल असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं. स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है, यह विषय गंभीर है. प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह ट्वीट

यहां पढ़ें...

प्रशासन ने ट्वीट कर दी जानकारी: वहीं दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद दमोह जिला प्रशासन ने भी ट्वीट कर मामले में स्पष्टीकरण दिया. जिला प्रशासन ने दिग्विजय के ट्वीट को तथ्यहीन और भ्रामक बताते हुए लिखा “हटा एसडीएम और एसडीओ पुलिस द्वारा कुंडलपुर का निरीक्षण किया गया. कुंडलपुर संबंधित ट्विटर पर दी गई जानकारी भ्रामक और तथ्यहीन है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी ट्वीट कर दमोह एसपी और कलेक्टर ने जानकारी दी.

Last Updated : Aug 29, 2023, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.