भोपाल। नगर निगम भोपाल की परिषद बैठक में खटलापुरा हादसे को लेकर जमकर हंगामा हुआ. पक्ष विपक्ष दोनों ने दल के नेताओं ने हादसे की जांच संभागीय कमिश्नर से कराने की मांग उठाई है. निगम अध्यक्ष ने बताया कि दोनों दलों की मांग को देखते हुए संभाग कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव को मामले की जांच सौंपी गई है.
निगम अध्यक्ष ने कहा कि घटना की जांच के लिए जो 1 को नियुक्त किया था उनकी जूनियरटी को लेकर बैठक में हंगामा हुआ और सवाल उठाया गया कि कहीं न कहीं वे अपने वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ जांच नहीं कर पाएंगे.
घटना को बड़ा बताते हुए निगम अध्यक्ष ने कहा कि संभाग कमिश्नर कल्पना को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. वे किसी के दबाब में काम आने वाली नहीं हैं. नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर ने बताया कि जो जूनियर होगा वह अपने से बड़े अधिकारी के खिलाफ कैसे एक्शन लेगा. उन्होंने संभाग कमिश्नर को जांच के लिए उपायुक्त मानते हुए कहा कि जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि खटलापुरा हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे जिसकी जिम्मेदारी एसडीएम सतीश सक्सेना को सौंपी गई थी लेकिन सतीश सक्सेना को जांच सौंपने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि वे अपने सीनियर अधिकारियों पर कैसे कार्रवाई करेंगे.