ETV Bharat / state

Upcoming Long Weekend: ट्रिप और काम का स्ट्रेस कम करने का सही मौका.. कर लीजिए तैयारी क्योंकि आ रहा है लॉन्‍ग वीकेंड - ट्रिप और काम का स्ट्रेस कम करने का सही मौका

अगर आप काम करते-करते थक गए हैं और आपको एक ट्रिप की जरुरत है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है, क्योंकि आपको जल्द ही लॉन्‍ग वीकेंड मिलने वाला हैं. इस दौरान आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं और अपना स्ट्रेस भी दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कब पड़ रहा लॉन्‍ग वीकेंड-

Upcoming Long Weekend
लॉन्‍ग वीकेंड
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 5:15 PM IST

Long Weekend in September October: रोजमर्रा की जिंदगी में काम की भागदौड़ आज हर इंसान के रूटीन में शामिल हो चुकी है, लेकिन लगातार बढ़ता काम का बोझ अक्सर मानसिक तनाव और शारीरिक थकान पैदा करता है, जिसके लिए हर किसी को थोड़ा समय काम दूर और सुकून के लिए छुट्टियां लेना चाहिए. कोई वैकेशन ट्रिप प्लान इसका सबसे बढ़िया तरीका है, फिलहाल सितंबर के आखिरी दिनों में एक छुट्टी लेकर आप पांच दिन की टूर प्लान कर सकते हैं.

सितंबर में मिलेगा लॉन्‍ग वीकेंड: असल में त्योहारों और वीकेंड को मिलाकर सितंबर में कामकाजी लोगों को चार दिन की छुट्टी मिलने वाली हैं. इस बीच एक दिन की छुट्टी अप्लाई करना आपको पांच दिन का ट्रिप दिला सकता है, वह भी बिना बॉस की नाराजगी के, क्योंकि अगले हफ्ते में ईद का त्योहार है और फिर वीकेंड भी है.

इस तरह रहेगा छुट्टियों का हिसाब: सितंबर के महीने के आखिरी हफ्ते में गुरुवार को ईद-ए-मिलाद या कहें मिलाद-उल नबी का त्योहार है, जिसके चलते 28 सितंबर को शासकीय छुट्टी घोषित है. शुक्रवार को यानी 29 सितंबर को आप एक दिन का अवकाश (लीव) अप्लाई कर सकते हैं, इसके बाद 30 सितंबर वीकेंड्स यानि शनिवार और 1 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी मिलेगी. इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का गवर्नमेंट हॉलिडे रहेगा.

Also Read:

परिवार और दोस्तों के साथ बनाएं छुट्टियां बिताने का प्लान: तो इस तरह अगले हफ्ते एक छुट्टी अप्लाई कर आप 5 दिनों तक लगातार छुट्टियों का मजा उठा सकते हैं और अपने फैमिली एंड फ़्रेंड्स के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं. इस तरह आपको काम के स्ट्रेस से छुटकारा मिलेगा और अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों से बाहर निकलना आपके मन को अच्छा करेगा.

Disclaimer: ईद का त्योहार मिलाद-उन-नबी 27 सितंबर की शाम को शुरू होगा और 28 सितंबर की शाम को समाप्त होगा, जिसके चलते ईद 28 सितंबर को मनाई जाएगी. हालांकि इसमें चंद्रमा की स्थिति के आधार पर बदलाव हो सकता है.

Long Weekend in September October: रोजमर्रा की जिंदगी में काम की भागदौड़ आज हर इंसान के रूटीन में शामिल हो चुकी है, लेकिन लगातार बढ़ता काम का बोझ अक्सर मानसिक तनाव और शारीरिक थकान पैदा करता है, जिसके लिए हर किसी को थोड़ा समय काम दूर और सुकून के लिए छुट्टियां लेना चाहिए. कोई वैकेशन ट्रिप प्लान इसका सबसे बढ़िया तरीका है, फिलहाल सितंबर के आखिरी दिनों में एक छुट्टी लेकर आप पांच दिन की टूर प्लान कर सकते हैं.

सितंबर में मिलेगा लॉन्‍ग वीकेंड: असल में त्योहारों और वीकेंड को मिलाकर सितंबर में कामकाजी लोगों को चार दिन की छुट्टी मिलने वाली हैं. इस बीच एक दिन की छुट्टी अप्लाई करना आपको पांच दिन का ट्रिप दिला सकता है, वह भी बिना बॉस की नाराजगी के, क्योंकि अगले हफ्ते में ईद का त्योहार है और फिर वीकेंड भी है.

इस तरह रहेगा छुट्टियों का हिसाब: सितंबर के महीने के आखिरी हफ्ते में गुरुवार को ईद-ए-मिलाद या कहें मिलाद-उल नबी का त्योहार है, जिसके चलते 28 सितंबर को शासकीय छुट्टी घोषित है. शुक्रवार को यानी 29 सितंबर को आप एक दिन का अवकाश (लीव) अप्लाई कर सकते हैं, इसके बाद 30 सितंबर वीकेंड्स यानि शनिवार और 1 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी मिलेगी. इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का गवर्नमेंट हॉलिडे रहेगा.

Also Read:

परिवार और दोस्तों के साथ बनाएं छुट्टियां बिताने का प्लान: तो इस तरह अगले हफ्ते एक छुट्टी अप्लाई कर आप 5 दिनों तक लगातार छुट्टियों का मजा उठा सकते हैं और अपने फैमिली एंड फ़्रेंड्स के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं. इस तरह आपको काम के स्ट्रेस से छुटकारा मिलेगा और अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों से बाहर निकलना आपके मन को अच्छा करेगा.

Disclaimer: ईद का त्योहार मिलाद-उन-नबी 27 सितंबर की शाम को शुरू होगा और 28 सितंबर की शाम को समाप्त होगा, जिसके चलते ईद 28 सितंबर को मनाई जाएगी. हालांकि इसमें चंद्रमा की स्थिति के आधार पर बदलाव हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.