भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम में बदलाव दिख रहा प्रदेश में बादल छट गए थे और लगभग सभी जगहों पर धूप में तेजी दिखने को मिल रही है और तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज की जा रही है. अभी अगले 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहने की उम्मीद है, लेकिन 14 मार्च को एक नया सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके चलते अगले दिन फिर से प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश का दौर शुरू होगा. साथ ही तेज हवाओ के साथ बादल छाने के साथ साथ प्रदेश के कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना बन सकती है.
कहां बरसेंगे बादल: मध्य प्रदेश का मौसम अब सामान्य हो गया है और दिन के तापमान में हल्की सी तेजी देखी जा रही है मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से आने वाली हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले सप्ताह में फिर से बारिश का एक और दौर प्रदेश में आने की संभावना है. बताया जा रहा है कि 14 मार्च से एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा और अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान बारिश के साथ ओले गिरेंगे और तेज आंधी भी चल सकती है, इसका सबसे ज्यादा असर बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन, देवास, बड़वानी समेत कई जिलों को होगा, यहां तेज बारिश की संभावना है. वहीं भोपाल, सीहोर और रायसेन में हल्की बारिश की सम्भवना रहेगी.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
इन जिलों में हल्की बारिश होने के आसार: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश में ग्वालियर चंबल के साथ उज्जैन संभाग के कुछ जगहों में भरत चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही रायसेन, बैतूल, विदिशा, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़, निवाड़ी एवं छतरपुर जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. अभी दिन और रात के तापमान में बहुत ज्यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.