भोपाल। मध्यप्रदेश में करीब एक महीने से चल रहा कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) अब हटने जा रहा है. कुछ पाबंदियों के साथ राजधानी में 1 जून से Unlock की शुरुआत होने जा रही है. इसकी घोषणा बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने की है.
1 जून से खुलने वाले Unlock- 1 को लेकर गृह विभाग ने एडवाइजरी (Advisory) जारी किए हैं. एडवाइजरी (Advisory) के तहत जिले के कलेक्टर निर्णय लेंगे.
- Unlock-1 में राशन, दूध, सब्जी और कॉलोनियों की दुकान खुल सकेंगी.
- थिएटर, स्विमिंग पूल, मॉल, पिकनिक स्पॉट और ऑडिटोरियम फिलहाल अभी बंद रहेंगे.
- स्कूल, कॉलेज अभी भी रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी.
- धार्मिक स्थल में एक बार में 4 से ज्यादा लोगों को नहीं होगी अनुमति.
- शादी समारोह में अभी 20 लोगों से ज्यादा की अनुमति अभी नहीं होगी.
- अंतिम संस्कार में 10 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
- हर रविवार को कोरोना कर्फ्यू रहेगा, शनिवार शाम 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा curfew
1 जून से क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा, वह सब जो आपको जानना जरूरी है
वहीं, अभी प्रदेश के गांव को भी रेड, येलो और ग्रीन (Red, yellow and green) जॉन में बांटा गया है. परिवहन को कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के तहत शुरू किया गया है. वहीं, ऑटो और टैक्सी में दो से ज्यादा सवारी नहीं बैठेंगे. बताया जा रहा है जो भी नियम को नहीं मानेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.