ETV Bharat / state

University Exam का टाइम टेबल घोषित, ऑनलाइन होंगी परीक्षा

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:04 AM IST

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, आंतरिक मूल्यांकन का काम, वैज्ञानिक पद्धति से होगा. इसके लिए शिक्षा मंत्रियों का समूह विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा.

CM Shivraj Singh
सीएम शिवराज सिंह

भोपाल। मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. लेकिन जो विद्यार्थी चाहे बाद में परीक्षा दे सक सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आंतरिक मूल्यांकन का काम, वैज्ञानिक पद्धति से होगा. इसके लिए शिक्षा मंत्रियों का समूह विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग ने पिछली बार की तरह इस बार भी ओपन बुक से ऑनलाइन परीक्षा का फैसला लिया है. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग को लेकर फैसला लिया गया कि पिछले साल की तरह इस साल भी परीक्षाएं ओपन बुक से होगी.

University Exam Time Table Declared
University Exam का टाइम टेबल घोषित

सरकार देगी इंटरनेट की सुविधा

इसके लिए तिथि और समय पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रश्न पत्र मिलेगा, जिसका उत्तर भी घर बैठे ही उत्तर पुस्तिका में लिखकर नजदीकी केंद्र में जमा करा सकेंगे. जिन विद्यार्थियों के घर में इंटरनेट सुविधा नहीं होगी. उन्हें नजदीकी शिक्षा संस्थान में परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी. जून में परीक्षाएं जुलाई में परिणाम आएगा. स्नातक तृतीय और स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में होंगी और परीक्षा का परिणाम जुलाई 2021 में आएगा.

University Exam Time Table Declared
University Exam का टाइम टेबल घोषित

आगस्त में आएगा रिजल्ट

स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में होंगी और रिजल्ट अगस्त 2021 को आएगा. प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं के कुल 14 लाख 88 हजार 998 तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में 3 लाख 8 हजार 117 परीक्षार्थी हैं जो अब ऑनलाइन होंगी.

पेपर लिखने के लिए 2 घंटे का मिलेगा समय

तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं तकनीकी शिक्षा विभाग की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होगी. ओपन बुक से ही परीक्षाएं हो सकेंगी. ऑनलाइन उत्तर लिखने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. मूल्यांकन में 50% पिछले सेमेस्टर तक अर्जित सीजीपीए का अधिभार मान्य किया जाएगा. परीक्षा जून और जुलाई में होंगी. परिणाम 10 दिन में आ जाएंगे. प्रदेश में तकनीकी शिक्षा महाविद्यालय में कुल 1लाख 87 हजार 811 परीक्षार्थी है. स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की विश्वविद्यालय की परीक्षा इन तारीखों में होंगी. प्रश्न पत्र इन तारीखों पर अपलोड होंगे.

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्नातक- स्नातकोत्तर 11 जून 2021, 21 जून 2021 उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख, स्नातक- 19, 20 जून स्नातकोत्तर- 26-27 जून.

जीवाजी विश्वविद्यालय स्नातक- 4 जून- स्नातकोत्तर 11 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 12-13 जून - स्नातकोत्तर 16-17.

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय 19 जून - 19 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 19 जून- स्नातकोत्तर 27-28 जून.

विक्रम विश्वविद्यालय स्नातक 28 जून - स्नातकोत्तर 28 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 06- 07 जुलाई - स्नातकोत्तर 03-04 जुलाई.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्नातक15 जून, स्नातकोत्तर - 23 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 23-24 जून- स्नातकोत्तर 28-29 जून.

अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय में स्नातक18 जून स्नातकोत्तर- 23 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 26- 27 जून - स्नातकोत्तर 28- 29 जून.

छत्रसाल विश्वविद्यालय स्नातक 3 जून स्नातकोत्तर 8 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 11-12 जून - स्नातकोत्तर 13-14 जून.

छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर - 10 जून 15-16 जून विश्वविद्यालय परीक्षाओं को लेकर छात्र असमंजस की स्थिति में थे. लेकिन अब साफ कर दिया गया है कि स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं ओपन बुक ऑनलाइन होंगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी. लेकिन जो विद्यार्थी चाहे बाद में परीक्षा दे सक सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आंतरिक मूल्यांकन का काम, वैज्ञानिक पद्धति से होगा. इसके लिए शिक्षा मंत्रियों का समूह विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर इस संबंध में फैसला लिया जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग ने पिछली बार की तरह इस बार भी ओपन बुक से ऑनलाइन परीक्षा का फैसला लिया है. इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग को लेकर फैसला लिया गया कि पिछले साल की तरह इस साल भी परीक्षाएं ओपन बुक से होगी.

University Exam Time Table Declared
University Exam का टाइम टेबल घोषित

सरकार देगी इंटरनेट की सुविधा

इसके लिए तिथि और समय पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रश्न पत्र मिलेगा, जिसका उत्तर भी घर बैठे ही उत्तर पुस्तिका में लिखकर नजदीकी केंद्र में जमा करा सकेंगे. जिन विद्यार्थियों के घर में इंटरनेट सुविधा नहीं होगी. उन्हें नजदीकी शिक्षा संस्थान में परीक्षा देने की सुविधा दी जाएगी. जून में परीक्षाएं जुलाई में परिणाम आएगा. स्नातक तृतीय और स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में होंगी और परीक्षा का परिणाम जुलाई 2021 में आएगा.

University Exam Time Table Declared
University Exam का टाइम टेबल घोषित

आगस्त में आएगा रिजल्ट

स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में होंगी और रिजल्ट अगस्त 2021 को आएगा. प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं के कुल 14 लाख 88 हजार 998 तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं में 3 लाख 8 हजार 117 परीक्षार्थी हैं जो अब ऑनलाइन होंगी.

पेपर लिखने के लिए 2 घंटे का मिलेगा समय

तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं तकनीकी शिक्षा विभाग की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन होगी. ओपन बुक से ही परीक्षाएं हो सकेंगी. ऑनलाइन उत्तर लिखने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. मूल्यांकन में 50% पिछले सेमेस्टर तक अर्जित सीजीपीए का अधिभार मान्य किया जाएगा. परीक्षा जून और जुलाई में होंगी. परिणाम 10 दिन में आ जाएंगे. प्रदेश में तकनीकी शिक्षा महाविद्यालय में कुल 1लाख 87 हजार 811 परीक्षार्थी है. स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चौथे सेमेस्टर की विश्वविद्यालय की परीक्षा इन तारीखों में होंगी. प्रश्न पत्र इन तारीखों पर अपलोड होंगे.

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्नातक- स्नातकोत्तर 11 जून 2021, 21 जून 2021 उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख, स्नातक- 19, 20 जून स्नातकोत्तर- 26-27 जून.

जीवाजी विश्वविद्यालय स्नातक- 4 जून- स्नातकोत्तर 11 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 12-13 जून - स्नातकोत्तर 16-17.

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय 19 जून - 19 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 19 जून- स्नातकोत्तर 27-28 जून.

विक्रम विश्वविद्यालय स्नातक 28 जून - स्नातकोत्तर 28 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 06- 07 जुलाई - स्नातकोत्तर 03-04 जुलाई.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्नातक15 जून, स्नातकोत्तर - 23 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 23-24 जून- स्नातकोत्तर 28-29 जून.

अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय में स्नातक18 जून स्नातकोत्तर- 23 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 26- 27 जून - स्नातकोत्तर 28- 29 जून.

छत्रसाल विश्वविद्यालय स्नातक 3 जून स्नातकोत्तर 8 जून उत्तर पुस्तिका जमा करने की तारीख स्नातक 11-12 जून - स्नातकोत्तर 13-14 जून.

छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर - 10 जून 15-16 जून विश्वविद्यालय परीक्षाओं को लेकर छात्र असमंजस की स्थिति में थे. लेकिन अब साफ कर दिया गया है कि स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं ओपन बुक ऑनलाइन होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.