भोपाल। पहली बार मध्यप्रदेश आए यूनाइटेड स्टेट के काउंसल जनरल माइक हैंकी ने कहा है भारतीय छात्रों का वीजा यूएस की प्राथमिकता में हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होनें बताया कि पढ़ाई के लिए यूएस जाने वाले छात्रों के वीजा के मामले में दुनिया में भारत पहले नंबर पर है. ईटीवी भारत से हुई बातचीत में यूएस काउंसल जनरल माइक हैंकी ने बताया (us consul general talk with etv bharat) कि मध्यप्रदेश में होने जा रही ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट में निवेश को लेकर भी हमारा प्रयास रहेगा. माइक हैंकी ने मध्यप्रदेश की लोकेशन के साथ यहां की स्किल्ड लेबर की तारीफ की. उहोंने बताया कि क्लीन एनर्जी समेत एजुकेशन सैक्टर फुड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में इन्वेंस्टमेंट पर फोकस किया जा रहा है(us focus on mp education sector). यूएस काउंसिल बनने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश के दौरे पर माइक हैंकी आए हैं.
भारतीय छात्रों के लिए वीज़ा के मौके बढ़े: यूनाइटेड स्टेट के काउंसल जनरल माइक हैंकी ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास रहा कि भारत के छात्रों के लिए वीज़ा की सुविधा कितनी सुलभ की जा सके (us focus on mp education sector). उन्होंने कहा कि हमें खुशी है भारत ने इस बार वीजा के मामले में रिकार्ड बनाया है. भारत के लिए केवल इस वर्ष में 82 हजार के लगभग वीजा छात्रों के लिए जारी हो चुके हैं. भारत दुनिया में उस देश के रुप में पहले नंबर पर है. जिसे इस तादात में यूएस का वीज़ा मिला है. यूएस काउंसल जनरल ने बताया कि ये प्रयास ये किये जा रहे हैं कि भारतीय छात्रों को वीज़ा लेने में समय कम से कम लगे. खास तौर पर ज्यादा फोकस जनवरी और अगस्त के महीने में होता है, जब यूएस कॉलेज में नया सत्र शुरु होने वाला होता है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी मुमकिन है भागीदारी: माइक हैंकी ने बताया है कि उन्हें मध्यप्रदेश में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आमंत्रण मिला है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि यूएस से बेहतर नुमाइंदगी इसमे हो. फिलहाल वे मुंबई जाकर अपनी टीम से इस बारे में बात करेंगे और फिर इन्वेस्टर्स समिट को लेकर यूएस कंपनी से भी चर्चा करेंगे.