भोपाल। भोज यूनिवर्सिटी के कर्मचारी लंबे वक्त से सातवें वेतनमान की मांग कर रहे हैं. लेकिन कर्मचारियों को अब तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल सका है. जिसके बाद कर्मचारियों ने कुलपति जयंत सोनवलकर की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. नाराज कर्मचारी पिछले छह दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके बाद सोमवार को विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने यूनिवर्सिटी के 11 रीजनल सेंटर में हनुमान चालीसा का पाठ किया है.
कुलपति की सद्बुद्धि के लिए पाठ
विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का आरोप है भोज यूनिवर्सिटी के कुलपति जयंत सोनवलकर की तानाशाही के चलते कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है. जबकि विश्वविद्यालय के अधिकारी यह लाभ ले चुके हैं. प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल चुका है लेकिन भोज विवि के कर्मचारियों को अब तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिला है. यहां तक कि 10 साल से 20 साल की सेवा के बाद भी पहला समय मान वेतनमान मिलने के बावजूद भी वित्तीय समय मान वेतनमान नहीं दिया गया है, ना ही उसका भुगतान हुआ है. इन सभी शिकायतों के कारण कर्मचारी आक्रोशित है.
हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी
कर्मचारी एक हफ्ते से कुलपति जयंत सोनवलकर के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. प्रदर्शन के छठवें दिन कर्मचारियों ने 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया. कर्मचारियों का कहना है कि जल्दी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विश्वविद्यालयों के सभी कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगें.