ETV Bharat / state

भिंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का विवादित बयान, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - विजय रूपाणी

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

mp top news today
एमपी टॉप न्यूज
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 7:18 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. भिंड में आज होगा मंत्रियों का जमावड़ा

भिंड में होगा मंत्रियों का जमावड़ा होगा. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल भिंड के दौरे पर रहेंगे. यहां वह लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं मप्र के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी भिंड पहुंच कर कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी (कैबिनेट मंत्री दर्जा) भी इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.

2. नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए गुजरात भाजपा विधायक दल की बैठक आज

विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए गुजरात भाजपा विधायक दल की रविवार को बैठक होने की संभावना है. पार्टी के एक नेता ने यहां यह बताया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का विवादित बयान, कहा- "जहां-जहां हिंदू कम हुए, वहां बढ़ी दूसरी मुसीबत"

मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने एक बार फिर विवादित बयान (Controversial Statement) दिया है. मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने कहा कि "जहां-जहां हिंदू कम हुए हैं, वहां-वहां मुसीबत बढ़ी है. ये धर्मांतरण करवाना अंतरराष्ट्रीय साजिश है कि हिदुत्व को कैसे कमजोर किया जाए." यहां क्लिक कर पढ़ें खबर -

2. ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में बत्ती गुल! अंधेरे मंच पर बैठ मंत्री भारत कुशवाह करते रहे शिवराज का गुणगान, तीन बार जलायी मोबाइल की टॉर्च

शनिवार को बाल भवन में आयोजित एक घंटे के सरकारी कार्यक्रम में ही तीन बार बिजली गुल हो गई. जिसके बाद लगभग पांच मिनट तक मोबाइल की रोशनी में कार्यक्रम चलता रहा. सबसे खास बात यह थी कि इस कार्यक्रम में उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह मंच पर अतिथि के तौर पर मौजूद थे. विस्तार से पढ़ें खबर -

3. SC के आदेश के बाद MP में पहला फैसला, हनुमान जी को बनाया मंदिर की जमीन का मालिक

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है जिसके मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के मंदिर अथवा उससे जुड़ी संपत्ति का मालिकाना हक मंदिर में विराजमान मूर्ति को दिया है. सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देशों के मुताबिक मध्य प्रदेश में यह पहला फैसला है जिसमें सार्वजनिक मंदिर की जमीन के मालिक हनुमान जी की प्रतिमा होगी. यहां पढ़ें खबर -

4. 16 सितंबर को इंदौर दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का करेंगे निरीक्षण

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) 16 और 17 सितंबर (16 and 17 September) को इंदौर दौरे पर रहेंगे. इंदौर आने से पहले मंत्री गडकरी हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मंत्री इंदौर पहुंचेंगे. यहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर -

5. बीच चौराहे पर सांसद के बेटे की हुई पिटाई, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

भाजपा सांसद राज बहादुर सिंह (BJP MP Raj Bahadur Singh) के बेटे के साथ दो लोगों ने मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि सांसद के बेटे ने मारपीट की, लेकिन पुलिस ने हमारी शिकायत दर्ज नहीं की, बल्कि हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली. यहां विस्तार से पढ़ें खबर -

6. बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे डॉग ब्रीडिंग सेंटर के खिलाफ सख्त हुआ कानून, जुर्माना भरने के साथ जाना पड़ सकता है जेल

डॉग ब्रीडिंग सेंटर के लिए "एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया" की अनुमति लेना जरूरी होता है, लेकिन पूरे मध्यप्रदेश में किसी भी डॉग ब्रीडिंग सेंटर के पास अनुमति नही है. डॉग ब्रीडिंग सेंटर के संचालक ऐसा करके एक गंभीर अपराध कर रहे हैं. पशु क्रूरता अधनियम के तहत 2017 में डॉग ब्रीडिंग सेंटर और उसके व्यापार को अवैध माना गया है. यहां पढ़ें खबर -

7. गुजरात के CM विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, PM मोदी का जताया आभार

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा. रूपाणी ने पीएम मोदी और गुजरात की जनता का आभार जताया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर-

8. इंदिरा गांधी को अयोग्य करार देने का निर्णय बहुत साहस भरा था : रमना

भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमना ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के तत्कालीन न्यायाधीश जगमोहन लाल सिन्हा द्वारा 1975 में चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अयोग्य करार देने का निर्णय बहुत साहस भरा था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर-

9.मीडिया पर बरसे राहुल, मुंबई हमले पर मनमोहन 'कमजोर' तो पुलवामा पर मोदी 'मजबूत' कैसे?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मीडिया पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए आरोप लगाया कि मुंबई हमलों के दौरान डॉ. मनमोहन सिंह को 'कमजोर' और पुलवामा हमले के समय नरेंद्र मोदी 'मजबूत' प्रधानमंत्री बताया गया. क्यों? राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हम सीधे जनता के बीच गए तो मीडिया बेकार हो जाएगा. पढ़ें यह रिपोर्ट-

10. बाइडेन, ओबामा, क्लिंटन न्यूयॉर्क में 9/11 की बरसी पर शामिल हुए, एकजुटता की अपील

अमेरिका में आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एकजुटता की अपील की. बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन, कांग्रेस के सदस्य, अन्य हस्तियां और पीड़ितों के परिवार उसी स्थान पर एकत्रित हुए जहां पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दो बहुमंजिला इमारतें थीं और जिन्हें आतंकवादियों ने अपहृत विमानों को टकराकर ध्वस्त कर दिया था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर-

11. मानवता पर हमला था 9/11, ऐसी त्रासदियों का समाधान मानवीय मूल्यों में मिल सकता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले को मानवता पर प्रहार बताते हुए कहा कि इस तरह की त्रासदियों का स्थायी समाधान मानवीय मूल्यों में मिल सकता है. उन्होंने कहा कि इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी. पढ़िए पूरी खबर-

12. मुंबई रेप मामला : जिंदगी की जंग हारी मुंबई की 'निर्भया', CCTV में कैद करतूत

मुंबई में उपनगर साकीनाका रेप पीड़िता की आज मौत हो गई. 34 वर्षीय इस महिला के साथ एक टेंपो के अंदर बलात्कार एवं निर्दयता से हमला किया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी थी. पढ़िए पूरी खबर-

EXPLAINER

विधानसभा चुनाव से 15 महीने पहले क्यों विदा हुए विजय रूपाणी ?

गुजरात विधानसभा चुनाव होने में अभी 15 महीने बाकी हैं और बीजेपी ने अचानक शनिवार को चौंकाने वाला फैसला ले लिया. सीएम विजय रूपानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे से राजनीतिक पंडित भी भौचक्के रह गए. आखिर एक स्थिर सरकार के सीएम को बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व क्यों बदल रहा है. इसके पीछे के कई कारण है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

EXCLUSIVE

1. देश के दिल में बसता है, अंग्रेजी नामों वाला देसी शहर, जानिए रोचक कहानी

आजादी के बाद भी जबलपुर में आज भी बहुत से मोहल्ले ऐसे हैं, जो अंग्रेजों के नाम पर हैं. हालांकि कुछ के नाम बदले गए हैं, लेकिन आम बोल चाल में लोग उन्हें अंग्रेजों के नाम से बुलाने में ज्यादा सहज महसूस करते हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर-

अंग्रेजी नामों का देसी शहर जबलपुर.

2. विजय रूपाणी का इस्तीफा, जानिए भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता यमल व्यास की प्रतिक्रिया

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने शनिवार को राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया. इसके बाद सवाल यह उठता है कि गुजरात का अगला सीएम कौन होगा. इसको लेकर भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता यमल व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार-

SPECIAL

1-विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात का सीएम कौन? ये नाम हैं रेस में

विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला, सीआर पाटिल का नाम सीएम की रेस में चल रहा है. वहीं पार्टी के सभी विधायकों को गांधीनगर में बुलाया गया है. जहां विधायक दल की बैठक होने की संभावना है. पार्टी के केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और भूपेंद्र यादव गांधीनगर में मौजूद हैं. पढ़िए पूरी खबर-

2-2022 बहाना-2024 निशाना : 6 महीने में बदल दिए चार क्षत्रप

अगले साल सात राज्यों में चुनाव होने हैं. जिन राज्यों में पहले से ही बीजेपी की सरकार है, वहां पार्टी मजबूत क्षत्रप रखना चाहती है. क्योंकि 2022 विधानसभा चुनाव ही 2024 की राह तय करेगा. इसी का नतीजा है कि बीजेपी ने उत्तराखंड, कर्नाटक के बाद अब गुजरात में सीएम बदला है, ताकि 2022 के चुनाव में मजबूत चेहरे के सहारे कमल खिला सकें और यह कमल 2024 में भी कमाल दिखा सके. क्योंकि बीजेपी अभी से 2024 की तैयारी में जुट गई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. भिंड में आज होगा मंत्रियों का जमावड़ा

भिंड में होगा मंत्रियों का जमावड़ा होगा. केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल भिंड के दौरे पर रहेंगे. यहां वह लोधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं मप्र के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी भिंड पहुंच कर कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी (कैबिनेट मंत्री दर्जा) भी इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.

2. नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए गुजरात भाजपा विधायक दल की बैठक आज

विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए गुजरात भाजपा विधायक दल की रविवार को बैठक होने की संभावना है. पार्टी के एक नेता ने यहां यह बताया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का विवादित बयान, कहा- "जहां-जहां हिंदू कम हुए, वहां बढ़ी दूसरी मुसीबत"

मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने एक बार फिर विवादित बयान (Controversial Statement) दिया है. मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने कहा कि "जहां-जहां हिंदू कम हुए हैं, वहां-वहां मुसीबत बढ़ी है. ये धर्मांतरण करवाना अंतरराष्ट्रीय साजिश है कि हिदुत्व को कैसे कमजोर किया जाए." यहां क्लिक कर पढ़ें खबर -

2. ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में बत्ती गुल! अंधेरे मंच पर बैठ मंत्री भारत कुशवाह करते रहे शिवराज का गुणगान, तीन बार जलायी मोबाइल की टॉर्च

शनिवार को बाल भवन में आयोजित एक घंटे के सरकारी कार्यक्रम में ही तीन बार बिजली गुल हो गई. जिसके बाद लगभग पांच मिनट तक मोबाइल की रोशनी में कार्यक्रम चलता रहा. सबसे खास बात यह थी कि इस कार्यक्रम में उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह मंच पर अतिथि के तौर पर मौजूद थे. विस्तार से पढ़ें खबर -

3. SC के आदेश के बाद MP में पहला फैसला, हनुमान जी को बनाया मंदिर की जमीन का मालिक

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है जिसके मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र के मंदिर अथवा उससे जुड़ी संपत्ति का मालिकाना हक मंदिर में विराजमान मूर्ति को दिया है. सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देशों के मुताबिक मध्य प्रदेश में यह पहला फैसला है जिसमें सार्वजनिक मंदिर की जमीन के मालिक हनुमान जी की प्रतिमा होगी. यहां पढ़ें खबर -

4. 16 सितंबर को इंदौर दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का करेंगे निरीक्षण

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) 16 और 17 सितंबर (16 and 17 September) को इंदौर दौरे पर रहेंगे. इंदौर आने से पहले मंत्री गडकरी हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मंत्री इंदौर पहुंचेंगे. यहां ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर -

5. बीच चौराहे पर सांसद के बेटे की हुई पिटाई, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

भाजपा सांसद राज बहादुर सिंह (BJP MP Raj Bahadur Singh) के बेटे के साथ दो लोगों ने मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि सांसद के बेटे ने मारपीट की, लेकिन पुलिस ने हमारी शिकायत दर्ज नहीं की, बल्कि हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली. यहां विस्तार से पढ़ें खबर -

6. बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे डॉग ब्रीडिंग सेंटर के खिलाफ सख्त हुआ कानून, जुर्माना भरने के साथ जाना पड़ सकता है जेल

डॉग ब्रीडिंग सेंटर के लिए "एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया" की अनुमति लेना जरूरी होता है, लेकिन पूरे मध्यप्रदेश में किसी भी डॉग ब्रीडिंग सेंटर के पास अनुमति नही है. डॉग ब्रीडिंग सेंटर के संचालक ऐसा करके एक गंभीर अपराध कर रहे हैं. पशु क्रूरता अधनियम के तहत 2017 में डॉग ब्रीडिंग सेंटर और उसके व्यापार को अवैध माना गया है. यहां पढ़ें खबर -

7. गुजरात के CM विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा, PM मोदी का जताया आभार

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा. रूपाणी ने पीएम मोदी और गुजरात की जनता का आभार जताया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर-

8. इंदिरा गांधी को अयोग्य करार देने का निर्णय बहुत साहस भरा था : रमना

भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमना ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के तत्कालीन न्यायाधीश जगमोहन लाल सिन्हा द्वारा 1975 में चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों पर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अयोग्य करार देने का निर्णय बहुत साहस भरा था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर-

9.मीडिया पर बरसे राहुल, मुंबई हमले पर मनमोहन 'कमजोर' तो पुलवामा पर मोदी 'मजबूत' कैसे?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मीडिया पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए आरोप लगाया कि मुंबई हमलों के दौरान डॉ. मनमोहन सिंह को 'कमजोर' और पुलवामा हमले के समय नरेंद्र मोदी 'मजबूत' प्रधानमंत्री बताया गया. क्यों? राहुल गांधी ने यह भी कहा कि हम सीधे जनता के बीच गए तो मीडिया बेकार हो जाएगा. पढ़ें यह रिपोर्ट-

10. बाइडेन, ओबामा, क्लिंटन न्यूयॉर्क में 9/11 की बरसी पर शामिल हुए, एकजुटता की अपील

अमेरिका में आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एकजुटता की अपील की. बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन, कांग्रेस के सदस्य, अन्य हस्तियां और पीड़ितों के परिवार उसी स्थान पर एकत्रित हुए जहां पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की दो बहुमंजिला इमारतें थीं और जिन्हें आतंकवादियों ने अपहृत विमानों को टकराकर ध्वस्त कर दिया था. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर-

11. मानवता पर हमला था 9/11, ऐसी त्रासदियों का समाधान मानवीय मूल्यों में मिल सकता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले को मानवता पर प्रहार बताते हुए कहा कि इस तरह की त्रासदियों का स्थायी समाधान मानवीय मूल्यों में मिल सकता है. उन्होंने कहा कि इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी. पढ़िए पूरी खबर-

12. मुंबई रेप मामला : जिंदगी की जंग हारी मुंबई की 'निर्भया', CCTV में कैद करतूत

मुंबई में उपनगर साकीनाका रेप पीड़िता की आज मौत हो गई. 34 वर्षीय इस महिला के साथ एक टेंपो के अंदर बलात्कार एवं निर्दयता से हमला किया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी थी. पढ़िए पूरी खबर-

EXPLAINER

विधानसभा चुनाव से 15 महीने पहले क्यों विदा हुए विजय रूपाणी ?

गुजरात विधानसभा चुनाव होने में अभी 15 महीने बाकी हैं और बीजेपी ने अचानक शनिवार को चौंकाने वाला फैसला ले लिया. सीएम विजय रूपानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे से राजनीतिक पंडित भी भौचक्के रह गए. आखिर एक स्थिर सरकार के सीएम को बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व क्यों बदल रहा है. इसके पीछे के कई कारण है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

EXCLUSIVE

1. देश के दिल में बसता है, अंग्रेजी नामों वाला देसी शहर, जानिए रोचक कहानी

आजादी के बाद भी जबलपुर में आज भी बहुत से मोहल्ले ऐसे हैं, जो अंग्रेजों के नाम पर हैं. हालांकि कुछ के नाम बदले गए हैं, लेकिन आम बोल चाल में लोग उन्हें अंग्रेजों के नाम से बुलाने में ज्यादा सहज महसूस करते हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर-

अंग्रेजी नामों का देसी शहर जबलपुर.

2. विजय रूपाणी का इस्तीफा, जानिए भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता यमल व्यास की प्रतिक्रिया

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने शनिवार को राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया. इसके बाद सवाल यह उठता है कि गुजरात का अगला सीएम कौन होगा. इसको लेकर भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता यमल व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार-

SPECIAL

1-विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात का सीएम कौन? ये नाम हैं रेस में

विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, नितिन पटेल, पुरुषोत्तम रुपाला, सीआर पाटिल का नाम सीएम की रेस में चल रहा है. वहीं पार्टी के सभी विधायकों को गांधीनगर में बुलाया गया है. जहां विधायक दल की बैठक होने की संभावना है. पार्टी के केंद्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और भूपेंद्र यादव गांधीनगर में मौजूद हैं. पढ़िए पूरी खबर-

2-2022 बहाना-2024 निशाना : 6 महीने में बदल दिए चार क्षत्रप

अगले साल सात राज्यों में चुनाव होने हैं. जिन राज्यों में पहले से ही बीजेपी की सरकार है, वहां पार्टी मजबूत क्षत्रप रखना चाहती है. क्योंकि 2022 विधानसभा चुनाव ही 2024 की राह तय करेगा. इसी का नतीजा है कि बीजेपी ने उत्तराखंड, कर्नाटक के बाद अब गुजरात में सीएम बदला है, ताकि 2022 के चुनाव में मजबूत चेहरे के सहारे कमल खिला सकें और यह कमल 2024 में भी कमाल दिखा सके. क्योंकि बीजेपी अभी से 2024 की तैयारी में जुट गई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.