इंदौर। देश भर में करोड़ों के संक्रमण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी लगातार कवायद कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देशभर के कई जिलों में कोरोना के खिलाफ किए गए प्रयासों और उससे मिली सफलताओं को एक-दूसरे से साझा करने के उद्देश्य से एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई.
कोरोना के रोकथाम के उपायों पर चर्चा
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह निगमायुक्त आशीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र और इंदौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामिल हुए. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में देश के तमाम जिलों में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए उपायों को एक-दूसरे से साझा किया गया. साथ ही कोरोना वायरस को रोकने में सफल रहने वाले जिले के अधिकारियों से उनकी कार्यप्रणाली और कार्यशैली को लेकर भी चर्चा की गई.
इंदौर कलेक्टर ने भी रखी अपनी राय
इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग को लेकर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि देश भर के कई जिलों में लॉकडाउन और कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया गया है, जहां पर उसके सकारात्मक परिणाम कोरोना वायरस लगाम लगने के रूप में सामने आए हैं. इसके साथ ही मनीष सिंह का कहना है कि इंदौर में भी ज्यादा सख्ती की जाने की आवश्यकता है. क्योंकि यदि कर्फ्यू में प्रशासन या आम जनता की थोड़ी भी लापरवाही सामने आएगी तो ये संक्रमण और भी बढ़ेगा.
इस लिहाज से इंदौर में अब और भी सख्ती से कर्फ्यू का पालन कराया जाएगा. जिसको लेकर इस मुद्दे पर इंदौर डीआईजी से भी बात की गई. साथ ही उनका कहना है कि अगर कर्फ्यू के दौरान कोई भी उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे अलग से बनाई गई जेल में रखा जाएगा.