भोपाल(PTI)। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुरुवार को भोपाल पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर आगामी 21 जून को जबलपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के योग दिवस कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की. आधिकारिक तौर पर यहां बताया गया कि दोनों नेताओं ने चिकित्सा की आयुष प्रणाली को बढ़ावा देकर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने पर भी चर्चा की.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की समीक्षा: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गुरुवार को समीक्षा कर राजभवन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भी मुलाकात की. सोनोवाल और सीएम शिवराज ने 21 जून को आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि "यह हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की मेजबानी का अवसर मिला है. जबलपुर में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं."
योग को जन-आंदोलन का स्वरूप: राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ अपनी बैठक का उल्लेख करते हुए सोनोवाल ने कहा कि "उन्होंने देश के बाकी हिस्सों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के लोगों के बीच योग को लोकप्रिय बनाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की. बता दें कि देश एक स्वच्छ भारत की दिशा में मिशन पर चल रहा है, जो हमारे सक्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि है. हमने मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2023 को सफल बनाने के अपने प्रयासों के साथ-साथ कई विकासात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की. कार्यक्रम से 25 करोड़ लोगों को जोड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योग को मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के प्रयास व्यापक स्तर पर जारी है. जन-भागीदारी को प्रोत्साहित कर योग को जन-आंदोलन का स्वरूप दिया जा सकता है.