भोपाल। राजधानी के नेहरू नगर में बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में लगातार पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. पुलिस से लोग नाखुश नज़र आ रहे हैं और उनमें खासी नाराज़गी देखने को मिल रही है. इस बीच राज्य मानवाधिकार आयोग ने भोपाल आईजी से जवाब तलब किया है.
⦁ भोपाल में हुई बच्ची की दुष्कर्म और हत्या के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग नहीं है पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट
⦁ आयोग ने नोटिस जारी करते हुए भोपाल आईजी से पूछा है कि आईपीसी की धारा 166 ( ए ) के तहत अब तक क्या कार्रवाई की गई.
⦁ राज्य मानवाधिकार आयोग ने भोपाल आईजी से चार बिंदुओं पर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है .
बता दें कि आईपीसी की धारा 166 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज होने में लापरवाही या गलती होने पर ड्यूटी ऑफिसर को जिम्मेदार माना जाता है.