भोपाल। राजाधनी भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने के लिए एकत्रित हुए बेरोजगार युवाओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. ये युवा सीएम हाउस के घेराव के लिए भोपाल के नीलम पार्क में एकत्रित हुए थे और यहां से सीएम हाउस की तरफ जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने रास्ते में रोककर युवाओं पर लाठीचार्ज कर दिया.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
नीलम पार्क से निकले बेरोजगार युवक पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गए थे. यहां पुलिस ने युवाओं को रोक लिया. इस दौरान नारेबाजी कर रहे युवाओं पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवा बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे.
कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई सवाल पूछे हैं. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि "रोजगार व भर्ती की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर रहे, प्रदेश भर के युवाओं पर पुलिस का बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज…? रोजगार मांग रहे युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, बेहद निंदनीय व शर्मनाक ? एक लाख रोज़गार प्रति वर्ष का वर्षों से दावा करने वाली शिवराज सरकार की यह है हकीकत?"
-
रोज़गार व भर्ती की माँग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर रहे, प्रदेश भर के युवाओं पर पुलिस का बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज…?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रोज़गार माँग रहे युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा गया, बेहद निंदनीय व शर्मनाक ?
एक लाख रोज़गार प्रति वर्ष का वर्षों से दावा करने वाली शिवराज सरकार की यह है हक़ीक़त ? pic.twitter.com/99bI5K3kGJ
">रोज़गार व भर्ती की माँग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर रहे, प्रदेश भर के युवाओं पर पुलिस का बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज…?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 18, 2021
रोज़गार माँग रहे युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा गया, बेहद निंदनीय व शर्मनाक ?
एक लाख रोज़गार प्रति वर्ष का वर्षों से दावा करने वाली शिवराज सरकार की यह है हक़ीक़त ? pic.twitter.com/99bI5K3kGJरोज़गार व भर्ती की माँग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन कर रहे, प्रदेश भर के युवाओं पर पुलिस का बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज…?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 18, 2021
रोज़गार माँग रहे युवाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा गया, बेहद निंदनीय व शर्मनाक ?
एक लाख रोज़गार प्रति वर्ष का वर्षों से दावा करने वाली शिवराज सरकार की यह है हक़ीक़त ? pic.twitter.com/99bI5K3kGJ
किन मांगों को लेकर प्रदर्शन?
मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लोयमेंट के बैनर तले हुए प्रदर्शन में हजारों बेरोजगार युवा शामिल हुए थे. उनकी मांग है कि प्रदेश में सरकारी सेवाओं में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू हो ताकि बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल सके. प्रदर्शन कर रहे कुछ युवाओं ने बताया कि प्रदेश में पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में सरकारी अधिकारी रिटायर्ड हुए है लेकिन सरकार उन पदों को फिर से नहीं भर रही है, जिसके चलते प्रदर्शन किया गया.