भोपाल। आज व्यूज वाली न्यूज में हम बात करेंगे हुंडई पॉलिटिक्स की. हुंडई कंपनी की पाकिस्तानी यूनिट की तरफ से एक विवादित ट्वीट किया गया है. इसी को लेकर भारत में हुंडई के बहिष्कार की मांग होने लगी है. भारतीयों ने हैशटैग #BoycottHyundai को ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. वहीं इसको लेकर अब मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है. आएये आसान भाषा में समझें खबर. (Hyundai politics case)
क्या है पूरा मामला
हुंडई पाकिस्तान के नाम से बने एक ट्विटर हैंडल से 5 फरवरी को विवादित पोस्ट किया गया था. जिसमें पाकिस्तान के कश्मीर पर स्टैंड के पक्ष में कई विवादित बातें लिखी गईं. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. हांलाकि इस ट्वीट को बाद में हुंडई कंपनी की पाकिस्तान यूनिट ने डिलीट कर दिया. वहीं इसको लेकर हुंडई उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान करते हुए भारतीयों ने हैशटैग #BoycottHyundai को ट्रेंड करना शुरू कर दिया है, इसके बादजूद भी विवाद शांत नहीं हो रहा है. भारत समेत दुनिया भर में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने हुंडई की इस हरकत पर कड़ी नाराजगी और आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा है. पाकिस्तान हुंडई ने लिखा था कि चलिए याद करें कश्मीरी भाइयों के बलिदान को और उनका समर्थन करें ताकि वह आजादी के लिए संघर्ष करते रहें. (Hyundai Pakistan Controversial Tweet)
हुंडई की सफाई
कंपनी ने कहा है कि भारत में वह पिछले 25 साल से कारोबार कर रही है, और राष्ट्रीयता की भावना का तहे दिल से सम्मान करती है. कंपनी से जोड़कर किया गया सोशल मीडिया पोस्ट इस महान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के खिलाफ है. हम इस देश और यहां के लोगों की बेहतरी के प्रयास करते रहेंगे. इस बयान के बाद कंपनी पर लोगों ने जमकर भड़ास निकली.