ETV Bharat / state

भोपाल पहुंची क्रिकेटर सौम्या का भव्य स्वागत, कहा- सीनियर क्रिकेट टीम में शामिल होना अगला लक्ष्य - सौम्या तिवारी की ईटीवी भारत से बातचीत

वर्ल्ड कप जीतने के बाद भोपाल लौटी सौम्या तिवारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की (Cricketer Saumya Tiwari reached Bhopal). उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य सीनियर महिला क्रिकेट टीम में शामिल होकर देश को विश्व विजेता बनाना है.

cricketer Saumya Tiwari reached Bhopal
भोपाल पहुंची क्रिकेटर सौम्या का भव्य स्वागत
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 10:13 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 10:33 AM IST

क्रिकेटर सौम्या का भव्य स्वागत

भोपाल। अंडर-19 वर्ल्ड कप (Women under 19 world Cup) में जीत के बाद टीम की खिलाड़ी सौम्या तिवारी का भोपाल में जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से लेकर उनके निवास गौतम नगर तक बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी सहित राजनैतिक लोग पहुंचे, समर्थक उनके साथ चलते रहे. घर पहुंचने पर सौम्या की माता ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया, तो पिता ने फूल मालाओं से बेटी को लाद दिया, वहीं बहन साक्षी सभी के साथ डांस करती हुई नजर आईं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि ''उनकी यह जीत उन सभी के नाम है जिन्होंने उसको सहयोग किया. अपना मेडल दिखाते हुए सौम्या कहती हैं कि यह उन सभी प्रशंसकों और सहयोगियों के लिए है जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया''.

भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, भोपाल की सौम्या ने फाइनल में लगाया विनिंग शॉट, परिवार में जश्न का माहौल

सीनियर महिला क्रिकेट टीम में शामिल होना लक्ष्य: सौम्या ने बताया कि अब उनके जीवन का अगला लक्ष्य सीनियर महिला क्रिकेट टीम में शामिल होना है और देश को विश्व स्तर पर किताब दिलाना है. इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी लगातार जारी रखेंगी. वहीं मैच के दौरान हुए प्रेशर और अन्य बातों को शेयर करते हुए सौम्या कहती हैं कि उन्होंने एक रणनीति बनाई थी. टीम के सभी लोगों ने यह डिसाइड किया था कि किसी भी तरह पिच पर टिके रहना है और लक्ष्य को जितनी जल्दी हो सके हासिल करना है. सौम्या ने बताया कि उनके दिमाग में सिर्फ यही बात थी कि वह पूरा मैच फिनिश करके ही जाएं और ऐसा ही उन्होंने किया जब विनिंग शॉट लगाया.

MP: वर्ल्ड कप जीतने के बाद ETV भारत से सौम्या की बात, जिस रणनीति पर कर रहे थे काम उससे ही मिली जीत

जन्मदिन पर मां को दिया जीत का गिफ्ट: सौम्या की मां का जन्मदिन भी आने वाला है, ऐसे में उन्होंने अपनी इस जीत को अपनी मां को गिफ्ट के रूप में दिया है. सौम्या कहती हैं कि यह मेरी मां के लिए मेरी तरफ से गिफ्ट है. वही सौम्या के कोच सुरेश चेनानी कहते हैं कि ''जिस तरह से सौम्या ने मैच फिनिश किया, उन्हें भी सौम्या से यही उम्मीद थी, क्योंकि सौम्या हर एग्जाम में शुरू से लेकर अभी तक पास हुई है और क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है. सुरेश चेनानी को उम्मीद है कि आगे भी सौम्या सीनियर टीम में शामिल होंगी और सभी का नाम रोशन करेंगी''.

भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था: गौरतलब हो कि आईसीसी वुमंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर इतिहास रचा है. भारत ने गेंदबाज करते हुए इंग्लैंड को 68 रन पर ही आलआउट कर दिया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मैच में सौम्या तिवारी ने शानदार प्रदर्शन किया था. भारत टीम की जीत के बाद सौम्या तिवारी के घर पर खुशी को माहौल देखा गया. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर परिवार ने जश्न मनाया.

क्रिकेटर सौम्या का भव्य स्वागत

भोपाल। अंडर-19 वर्ल्ड कप (Women under 19 world Cup) में जीत के बाद टीम की खिलाड़ी सौम्या तिवारी का भोपाल में जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से लेकर उनके निवास गौतम नगर तक बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी सहित राजनैतिक लोग पहुंचे, समर्थक उनके साथ चलते रहे. घर पहुंचने पर सौम्या की माता ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया, तो पिता ने फूल मालाओं से बेटी को लाद दिया, वहीं बहन साक्षी सभी के साथ डांस करती हुई नजर आईं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि ''उनकी यह जीत उन सभी के नाम है जिन्होंने उसको सहयोग किया. अपना मेडल दिखाते हुए सौम्या कहती हैं कि यह उन सभी प्रशंसकों और सहयोगियों के लिए है जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया''.

भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, भोपाल की सौम्या ने फाइनल में लगाया विनिंग शॉट, परिवार में जश्न का माहौल

सीनियर महिला क्रिकेट टीम में शामिल होना लक्ष्य: सौम्या ने बताया कि अब उनके जीवन का अगला लक्ष्य सीनियर महिला क्रिकेट टीम में शामिल होना है और देश को विश्व स्तर पर किताब दिलाना है. इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी लगातार जारी रखेंगी. वहीं मैच के दौरान हुए प्रेशर और अन्य बातों को शेयर करते हुए सौम्या कहती हैं कि उन्होंने एक रणनीति बनाई थी. टीम के सभी लोगों ने यह डिसाइड किया था कि किसी भी तरह पिच पर टिके रहना है और लक्ष्य को जितनी जल्दी हो सके हासिल करना है. सौम्या ने बताया कि उनके दिमाग में सिर्फ यही बात थी कि वह पूरा मैच फिनिश करके ही जाएं और ऐसा ही उन्होंने किया जब विनिंग शॉट लगाया.

MP: वर्ल्ड कप जीतने के बाद ETV भारत से सौम्या की बात, जिस रणनीति पर कर रहे थे काम उससे ही मिली जीत

जन्मदिन पर मां को दिया जीत का गिफ्ट: सौम्या की मां का जन्मदिन भी आने वाला है, ऐसे में उन्होंने अपनी इस जीत को अपनी मां को गिफ्ट के रूप में दिया है. सौम्या कहती हैं कि यह मेरी मां के लिए मेरी तरफ से गिफ्ट है. वही सौम्या के कोच सुरेश चेनानी कहते हैं कि ''जिस तरह से सौम्या ने मैच फिनिश किया, उन्हें भी सौम्या से यही उम्मीद थी, क्योंकि सौम्या हर एग्जाम में शुरू से लेकर अभी तक पास हुई है और क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है. सुरेश चेनानी को उम्मीद है कि आगे भी सौम्या सीनियर टीम में शामिल होंगी और सभी का नाम रोशन करेंगी''.

भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था: गौरतलब हो कि आईसीसी वुमंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर इतिहास रचा है. भारत ने गेंदबाज करते हुए इंग्लैंड को 68 रन पर ही आलआउट कर दिया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस मैच में सौम्या तिवारी ने शानदार प्रदर्शन किया था. भारत टीम की जीत के बाद सौम्या तिवारी के घर पर खुशी को माहौल देखा गया. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर परिवार ने जश्न मनाया.

Last Updated : Feb 3, 2023, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.