भोपाल। प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई को पेश किए अपने बजट में प्रदेश के अलग-अलग शहरों के मशहूर व्यंजनों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग की बात कही थी. लेकिन बजट पर चर्चा के दौरान ब्रांडिंग पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है, कि अपने विधायक कार्यकाल में आज तक के बजट भाषण में उन्होंने ऐसी लफ्फाजी नहीं देखी है. उन्होंने इसे सफेद झूठ करार दिया है.
दरअसल 10 जुलाई को कमलनाथ सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बजट पेश करते हुए मध्यप्रदेश के शहरों के प्रमुख व्यंजनों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग की बात कही थी. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा था कि मध्यप्रदेश के शहरों के कई व्यंजन पूरे देश में मशहूर हैं. प्रदेश सरकार इन व्यंजनों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग की तैयारी कर रही है. इसमें रतलाम की सेव, मुरैना की गजक, सागर की चिरौंजी बर्फी और भिंड के पेड़े जैसे व्यंजन शामिल हैं,
बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रस्ताव का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि इससे बड़ी लफ्फाजी और सबसे बड़ा सफेद झूठ है. इससे पूर्व के मध्यप्रदेश के किसी भी बजट भाषण में देखने को नहीं मिला होगा. जलेबी की ब्रांडिंग, समोसे की ब्रांडिंग, नमकीन की ब्रांडिंग, सेव की ब्रांडिंग, यह सारी की सारी ब्रांडिंग यूरोप और अमेरिका में की जाएंगी. इतना बड़ा मजाक प्रदेश की जनता के साथ किया जा रहा है. उनका मानना है कि बेरोजगारी के क्षेत्र में सरकार ने क्या प्रयास किए हैं, इस बजट में कहीं प्रतिबंबित नहीं हो रहा है.