ETV Bharat / state

हाथरस मामले में उमा भारती की सीएम योगी से अपील, कहा- मीडिया और नेताओं को परिवार से मिलने दें

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हाथरस कांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमने रामराज्य लाने का दावा किया है, लेकिन इस घटना में पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार और बीजेपी की छवि पर आंच आई है.

uma bharti
उमा भारती
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 10:46 PM IST

भोपाल। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हाथरस कांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमने रामराज्य लाने का दावा किया है, लेकिन इस घटना में पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार और बीजेपी की छवि पर आंच आई है.

  • १)आदरणीय @myogiadityanath जी आपको जानकारी होगी ही की मै कोरोना पॉज़िटिव पाने से AIIMS ऋषिकेश में कोरोना वार्ड में भरती हू ।

    — Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उमा भारती ने कहा कि 'मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा पहले तो मुझे लगा कि मैं ना बोलू क्योंकि आप इस संबंध में ठीक ही कार्रवाई कर रहे होंगे. लेकिन जिस प्रकार से पुलिस ने गांव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है, उसके कितने भी तर्क हों लेकिन इससे विभिन्न आशंकाए जन्मती हैं. वह एक दलित परिवार की बिटिया थी. बड़ी जल्दबाजी में पुलिस ने उसकी अंत्येष्टि की और अब परिवार एवं गांव की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दी गई है.

  • ३)मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा । पहले तो मुझे लगा की मै ना बोलूँ क्यूँकि आप इस सम्बंध में ठीक ही कार्यवाही कर रहे होंगे । किन्तु जिस प्रकार से पुलिस ने गाव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है उसके कितने भी तर्क हो लेकिन इससे विभिन्न आशंकाये जन्मती है ।

    — Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इतना ही नहीं उमा भारती ने कहा कि 'हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है. और आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है. लेकिन इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार और बीजेपी की छवि पर आंच आई है.' उमा भारती ने कहा कि आप एक बहुत ही साफ सुधरी छवि के शासक हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए.

  • ६)आप एक बहुत ही साफ़ सुधरी छवि के शासक है । मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलो के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिये ।

    — Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • ५)हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने क़ा दावा किया है किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी, @UPGovt की , तथा @BJP4India की छवि पे आँच आयी है ।

    — Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने हाथरस कांड पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमने रामराज्य लाने का दावा किया है, लेकिन इस घटना में पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार और बीजेपी की छवि पर आंच आई है.

  • १)आदरणीय @myogiadityanath जी आपको जानकारी होगी ही की मै कोरोना पॉज़िटिव पाने से AIIMS ऋषिकेश में कोरोना वार्ड में भरती हू ।

    — Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उमा भारती ने कहा कि 'मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा पहले तो मुझे लगा कि मैं ना बोलू क्योंकि आप इस संबंध में ठीक ही कार्रवाई कर रहे होंगे. लेकिन जिस प्रकार से पुलिस ने गांव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है, उसके कितने भी तर्क हों लेकिन इससे विभिन्न आशंकाए जन्मती हैं. वह एक दलित परिवार की बिटिया थी. बड़ी जल्दबाजी में पुलिस ने उसकी अंत्येष्टि की और अब परिवार एवं गांव की पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर दी गई है.

  • ३)मैंने हाथरस की घटना के बारे में देखा । पहले तो मुझे लगा की मै ना बोलूँ क्यूँकि आप इस सम्बंध में ठीक ही कार्यवाही कर रहे होंगे । किन्तु जिस प्रकार से पुलिस ने गाव की एवं पीड़ित परिवार की घेराबंदी की है उसके कितने भी तर्क हो लेकिन इससे विभिन्न आशंकाये जन्मती है ।

    — Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इतना ही नहीं उमा भारती ने कहा कि 'हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है. और आगे देश में रामराज्य लाने का दावा किया है. लेकिन इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्रवाई से यूपी सरकार और बीजेपी की छवि पर आंच आई है.' उमा भारती ने कहा कि आप एक बहुत ही साफ सुधरी छवि के शासक हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलों के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिए.

  • ६)आप एक बहुत ही साफ़ सुधरी छवि के शासक है । मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मीडियाकर्मियों को एवं अन्य राजनीतिक दलो के लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने दीजिये ।

    — Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • ५)हमने अभी राम मंदिर का शिलान्यास किया है तथा आगे देश में रामराज्य लाने क़ा दावा किया है किन्तु इस घटना पर पुलिस की संदेहपूर्ण कार्यवाही से आपकी, @UPGovt की , तथा @BJP4India की छवि पे आँच आयी है ।

    — Uma Bharti (@umasribharti) October 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Oct 2, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.