भोपाल। कोरोना-19 संक्रमण के चलते अब मध्य प्रदेश में कॉलेजों की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से होंगी. उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि स्नातक प्रथम, द्वितीय और स्नातकोत्तर, द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षाएं जुलाई 2021 में आयोजित की जाएंगी. इनके परीक्षा परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किए जायेंगे.
फाइनल ईयर एक्जाम जून में
इसके साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित होंगी. इनका परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किया जाएगा.
MP में अब ओपन बुक प्रणाली से होगी स्नातक-स्नातकोत्तर की परीक्षाएं
ओपन बुक के बाद होंगे प्रेक्टिकल एक्जाम
सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों और कॉलेजों के प्राचार्य को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर शेष प्रायोगिक परीक्षाएं ओपन बुक परीक्षा की समाप्ति के बाद आयोजित की जाएंगी.