भोपाल। राजधानी के बैरसिया इलाके में पिछले 24 घंटे के अंदर रोड एक्सीडेंट की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक 57 वर्षीय शिक्षक है तो वहीं एक 22 वर्षीय मोटर पंप मैकेनिक है. दोनों में से एक मामला नजीराबाद थाना का है, तो वहीं दूसरा मामला बैरसिया थाना का है. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
नजीराबाद में अज्ञात वाहन ने मारी शिक्षक की बाइक को टक्कर
उपसंभाग बैरसिया के नजीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसोरा में परसोरा जोड़ पर बीती रात बाइक सवार व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने 108 बुलाकर उनको अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप दिया है.
नजीराबाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विदिशा के मुखर्जी नगर का रहने वाला है, जिसकी उम्र करीब 57 साल है जो कि विदिशा जिले में सरकारी स्कूल टीचर है. वह मंगलवार को बाइक से किसी काम से नजीराबाद गए थे. रात में जब वापस विदिशा लौट रहे थे तब परसोरा गांव के मोड़ पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री के बंगले के सामने पलटी कार, AIIMS के डॉक्टर थे सवार
बैरसिया में बाइक सवार को पिकअप ने मारी टक्कर
बैरसिया नगर के केनरा बैंक के सामने मंगलवार रात एक बाइक सवार को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक सवार के सर में गंभीर चोट आई, जिसको पहले बैरसिया के सरकारी अस्पताल भेजा गया और फिर यहां से उसको हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया गया. हमीदिया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया. बैरसिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बैरसिया के वार्ड नंबर 18 महुआखेड़ा निवासी 22 साल का राकेश कुशवाह है, जो पानी को मोटर सुधारने का काम करते हैं.