भोपाल। भारी बारिश के चलते लोगों को प्रशासन लगातार अलर्ट कर रहा है, इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. लगातार हो रही भारी बारिश और एक के बाद एक डैम के गेट खोले जाने के बावजूद भी लोग अपनी जान को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी के केरवा डैम दो लोग तेज बहाव के बीच चट्टान पर फंस गए.
सूचना मिलते ही नगर निगम और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला गया. झाबुआ के रहने वाले शिवा और कांजी रिश्तेदार हैं. सुबह दोनों केरवा डैम पर मछली पकड़ने गए थे और बीच चट्टान पर बैठकर मछली पकड़ रहे थे. इस दौरान केरवा डैम के गेट खोल दिए गए और दोनों तेज बहाव के बीच फंस गए.
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम सीढ़ी और रस्सी के सहारे दोनों के पास पहुंची. दोनों को पहले लाइफ जैकेट पहनाए गए और फिर रस्सी, सीढ़ी के सहारे रेस्क्यू कर निकाला गया.
भोपाल में इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इसको लेकर शासन प्रशासन भी किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था डैम और उनके किनारे नहीं रखती है. वहीं लापरवाह लोग भी नियमों को ताक पर रखकर अपनी जान से खिलवाड़ करती है.