भोपाल।जूडा डॉक्टर्स पर जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर के साथ मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित युवक ने मामले की कोहेफिजा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मारपीट की वारदात गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रही हड़ताल के दौरान हुई है.
हड़ताल के दौरान कॉलेज के ओडिटोरियम में सभी जूनियर डॉक्टर्स मीटिंग कर रहे थे. इसी दौरान कुलदीप वर्मा नाम का युवक वहां पहुंचकर वीडियो बनाने लगा. कुलदीप को पकड़कर पहले जूनियर्स डॉक्टर ने उसके बारे में पूछताछ की. कुलदीप ने खुद को पहले पीजी का स्टूडेंट बताया फिर मीडियाकर्मी. जूनियर्स डॉक्टर्स ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुद को हॉस्टल वार्डन का भाई बताया.
कुलदीप द्वारा झूठ बोलने पर जूडा डॉक्टर भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल कुलदीप वर्मा की शिकायत पर कोहेफिजा थाने में दो जूनियर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कुलदीप का कहना है कि वह अपनी बहन को छोड़ने हॉस्टल गया था. भीड़ को देखकर ओडिटोरियम में चला गया गया, जहां जूनियर डॉक्टर्स ने उसके साथ मारपीट की.