ETV Bharat / state

चोरी की प्लानिंग कर रहे दो गिरोह धराए, दो युवती समेत तीन नाबालिग शामिल - ratibarh news

भोपाल में रातीबड़ पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो गिरोह को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो युवतियां, तीन नाबालिग और एक बदमाश शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल और बाल सुधार ग्रह भेज दिया गया है.

Two gangs planning a robbery arrested by ratibarh police
चोरी की योजना बना रहे दो गिरोह गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 3:38 PM IST

भोपाल। रातीबड़ पुलिस ने चोरी की योजना बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक गिरोह को पेट्रोल पंप के पास, तो दूसरे गिरोह को कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है. पेट्रोल पंप के पास से गिरोह को गिरफ्तार करने के मामले में एक नाबालिग सहित दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. वहीं कॉलेज के पास से गिरफ्तार करने वाले मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी आदतन अपराधी हैं.

रातीबड़ पुलिस ने पहली कार्रवाई करते हुए दो युवतियों सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी पेट्रोल पंप के पास बैठकर सुनसान घरों की रैकी करने की योजना बना रहे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हे पकड़ लिया. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने इस बात को कबूल किया कि वह चोरी की योजना बना रहे हैं. इसी को लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल और बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सरिया, रस्सी, टार्च, लाल मिर्च सहित चोरी में उपयोग होने वाली उपकरण बरामद किए हैं.


दूसरे मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित गांधीनगर के छटे बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसे भूरा नाम से जाना जाता है. बता दें कि आरोपी कॉलेज के पास बैठकर चोरी की योजना बना रहा था और नाबालिगों को चोरी के मामले में डरा धमकाकर पैसे का लालच देकर या अन्य तरीके से उन्हें वारदात को अंजाम देने के बारे में सिखा रहा था. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया. आरोपी पर गांधीनगर थाना में कई प्रकरण दर्ज हैं.

भोपाल। रातीबड़ पुलिस ने चोरी की योजना बनाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है, इनमें से एक गिरोह को पेट्रोल पंप के पास, तो दूसरे गिरोह को कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया है. पेट्रोल पंप के पास से गिरोह को गिरफ्तार करने के मामले में एक नाबालिग सहित दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. वहीं कॉलेज के पास से गिरफ्तार करने वाले मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी आदतन अपराधी हैं.

रातीबड़ पुलिस ने पहली कार्रवाई करते हुए दो युवतियों सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी पेट्रोल पंप के पास बैठकर सुनसान घरों की रैकी करने की योजना बना रहे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हे पकड़ लिया. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने इस बात को कबूल किया कि वह चोरी की योजना बना रहे हैं. इसी को लेकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल और बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सरिया, रस्सी, टार्च, लाल मिर्च सहित चोरी में उपयोग होने वाली उपकरण बरामद किए हैं.


दूसरे मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित गांधीनगर के छटे बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसे भूरा नाम से जाना जाता है. बता दें कि आरोपी कॉलेज के पास बैठकर चोरी की योजना बना रहा था और नाबालिगों को चोरी के मामले में डरा धमकाकर पैसे का लालच देकर या अन्य तरीके से उन्हें वारदात को अंजाम देने के बारे में सिखा रहा था. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया. आरोपी पर गांधीनगर थाना में कई प्रकरण दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.