ETV Bharat / state

फ्रांस कार्टून विवाद आरिफ पर पड़ा भारी, छह दिनों में दो FIR, कॉलेज पर चला बुलडोजर - आरिफ का कॉलेज तोड़ा

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बुलावे पर फ्रांस के खिलाफ इकबाल मैदान भोपाल में किया गया प्रदर्शन अब उन्हें महंगा पड़ता जा रहा है, मालमा दर्ज होने के बाद अब उनके खिलाफ दूसरा मामला दर्ज किया गया है, वहीं उनके कॉलेज पर भी प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है.

two FIR filed against Arif Masood
प्रोटेस्ट आरिफ पर पड़ा भारी
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 7:04 PM IST

भोपाल। पिछले दिनों फ्रांस से शुरू हुआ कार्टून विवाद देशभर में छाया रहा. देश के अलग-अलग राज्यों में मुस्लिम समुदाय ने जमकर फ्रांस का विरोध किया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी फ्रांस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. लेकिन यह प्रदर्शन करना कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को काफी महंगा पड़ रहा है. आलम यह है कि, पिछले छह दिनों में ही मसूद के खिलाफ पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं. जिसमें से एक मुकदमा तो गैर जमानती धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.

प्रोटेस्ट पड़ा भारी

इकबाल मैदान पर हुआ था फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन

राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान पर फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस प्रदर्शन का आह्वान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने किया था. इस प्रोटेस्ट के लिए मसूद को केवल 30 लोगों की ही अनुमति दी गई थी. लेकिन देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन में शामिल होने का मैसेज इस कदर वायरल हुआ कि इकबाल मैदान पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान फ्रांस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई. हजारों की भीड़ में न तो किसी ने दो गज दूरी का ख्याल रखा और न ही कोई मास्क पहने नजर आया. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मुकदमा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत दो हजार लोगों पर दर्ज कर दिया गया. इसके बाद विधायक की गिरफ्तारी कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस मामले में मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर जल्द हो सकती है मसूद की गिरफ्तारी

इकबाल मैदान पर प्रदर्शन करने को लेकर दर्ज हुआ मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि, पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर दिया. इस बार पुलिस ने यह मामला गैर जमानती धाराओं के तहत दर्ज किया है. पुलिस ने आरिफ मसूद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 153 के तहत केस दर्ज किया है. गैर जमानती धारा के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही आरिफ मसूद और उनके साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस केस में फिलहाल विवेचना जारी है और विवेचना के बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.

कॉलेज पर भी चला बुलडोजर

दो मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बाद गुरुवार सुबह अचानक नगर निगम का अमला खान गांव स्थित आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज पहुंच गया. इस दौरान निगम के सैकड़ों कर्मचारी आधा दर्जन जेसीबी मशीन लेकर कॉलेज परिसर में पहुंचे. किसी हंगामे और अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात कर दिया गया, जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल था. थोड़ी ही देर में निगम ने कार्रवाई शुरू की और परिसर में बने स्पोर्ट्स शेड को धराशाई कर दिया गया. इसके अलावा कॉलेज बिल्डिंग का एक हिस्सा भी बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया गया. कार्रवाई की भनक लगते ही मसूद के समर्थक भी कॉलेज पहुंचे और कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए. समर्थकों का आरोप था कि बदले की भावना से यह कार्रवाई की जा रही है. जिसका कोई नोटिस भी निगम ने पूर्व में नहीं दिया था. जबकि निगम के अधिकारियों ने कहा कि पहले ही कार्रवाई से जुड़ा नोटिस विधिवत तरीके से भेजा गया था. बताया जा रहा है कि कॉलेज बिल्डिंग का हिस्सा और शेड मिलाकर कुल 10 हजार स्क्वायर फीट से ज्यादा पर केचमेंट एरिया में निर्माण किया गया था, हालांकि इसे लेकर आरिफ मसूद का कहना है कि इस पर कोर्ट से उन्हें अनुमति मिल चुकी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, फ्रांस में हुए कार्टून विवाद के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल के इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद विधायक पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया. इस दौरान प्रदर्शन को लेकर राजनीति के गलियारों में भी बयानबाजी का दौरा शुरू हो गया. इसे लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. तो वहीं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के लिए भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक बुलाई, जिसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही आरिफ मसूद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया और मसूद के कॉलेज पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई.

भोपाल। पिछले दिनों फ्रांस से शुरू हुआ कार्टून विवाद देशभर में छाया रहा. देश के अलग-अलग राज्यों में मुस्लिम समुदाय ने जमकर फ्रांस का विरोध किया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी फ्रांस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. लेकिन यह प्रदर्शन करना कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को काफी महंगा पड़ रहा है. आलम यह है कि, पिछले छह दिनों में ही मसूद के खिलाफ पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं. जिसमें से एक मुकदमा तो गैर जमानती धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.

प्रोटेस्ट पड़ा भारी

इकबाल मैदान पर हुआ था फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन

राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान पर फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस प्रदर्शन का आह्वान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने किया था. इस प्रोटेस्ट के लिए मसूद को केवल 30 लोगों की ही अनुमति दी गई थी. लेकिन देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन में शामिल होने का मैसेज इस कदर वायरल हुआ कि इकबाल मैदान पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान फ्रांस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई. हजारों की भीड़ में न तो किसी ने दो गज दूरी का ख्याल रखा और न ही कोई मास्क पहने नजर आया. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मुकदमा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत दो हजार लोगों पर दर्ज कर दिया गया. इसके बाद विधायक की गिरफ्तारी कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस मामले में मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर जल्द हो सकती है मसूद की गिरफ्तारी

इकबाल मैदान पर प्रदर्शन करने को लेकर दर्ज हुआ मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि, पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर दिया. इस बार पुलिस ने यह मामला गैर जमानती धाराओं के तहत दर्ज किया है. पुलिस ने आरिफ मसूद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 153 के तहत केस दर्ज किया है. गैर जमानती धारा के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही आरिफ मसूद और उनके साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस केस में फिलहाल विवेचना जारी है और विवेचना के बाद पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.

कॉलेज पर भी चला बुलडोजर

दो मामलों में एफआईआर दर्ज होने के बाद गुरुवार सुबह अचानक नगर निगम का अमला खान गांव स्थित आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज पहुंच गया. इस दौरान निगम के सैकड़ों कर्मचारी आधा दर्जन जेसीबी मशीन लेकर कॉलेज परिसर में पहुंचे. किसी हंगामे और अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात कर दिया गया, जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल था. थोड़ी ही देर में निगम ने कार्रवाई शुरू की और परिसर में बने स्पोर्ट्स शेड को धराशाई कर दिया गया. इसके अलावा कॉलेज बिल्डिंग का एक हिस्सा भी बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया गया. कार्रवाई की भनक लगते ही मसूद के समर्थक भी कॉलेज पहुंचे और कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठ गए. समर्थकों का आरोप था कि बदले की भावना से यह कार्रवाई की जा रही है. जिसका कोई नोटिस भी निगम ने पूर्व में नहीं दिया था. जबकि निगम के अधिकारियों ने कहा कि पहले ही कार्रवाई से जुड़ा नोटिस विधिवत तरीके से भेजा गया था. बताया जा रहा है कि कॉलेज बिल्डिंग का हिस्सा और शेड मिलाकर कुल 10 हजार स्क्वायर फीट से ज्यादा पर केचमेंट एरिया में निर्माण किया गया था, हालांकि इसे लेकर आरिफ मसूद का कहना है कि इस पर कोर्ट से उन्हें अनुमति मिल चुकी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, फ्रांस में हुए कार्टून विवाद के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल के इकबाल मैदान में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद विधायक पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया. इस दौरान प्रदर्शन को लेकर राजनीति के गलियारों में भी बयानबाजी का दौरा शुरू हो गया. इसे लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. तो वहीं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के लिए भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था. इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कानून व्यवस्था को लेकर एक बैठक बुलाई, जिसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही आरिफ मसूद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया और मसूद के कॉलेज पर भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई.

Last Updated : Nov 5, 2020, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.