भोपाल। राजधानी भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें 'इमर्जिंग ट्रेंड्स इन मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट' विषय पर हुए इस सेमिनार में विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे. वही इस मौके पर विभागाध्यक्ष अविनाश वाजपेई ने बताया कि आने वाला समय डिजिटल का है, ऐसे में छात्रों को अभी से इस विषय की जानकारी देना आवश्यक है.
वही संगोष्ठी के दूसरे दिन नाट्य विद्यालय के डायरेक्टर मनोरंजन के क्षेत्र में अपनी बात रखेंगे व दूसरी ओर डिजिटल मीडिया के विशेषज्ञ छात्रों को इस विषय से संबंधित जानकारी भी देंगे.