भोपाल। राजधानी से सटे बैरसिया में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है. अब तक यहां 48 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं. बीते दिन हुए 159 लोगों की जांच में 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद दोनों मरीजों को 108 की मदद से भोपाल के आरजीपीवी कोविड-19 भेजा गया है. यह दोनों मरीज कस्बा नजीराबाद के निवासी हैं.
बैरसिया तहसील मे एंटीजन किट द्वारा तहसील के गुनगा में 36, नजीराबाद में 33, रुनाहा में 15, ललरिया में 12, बरखेड़ी देव में 9, धमर्रा में 8, बैरसिया शहर में 41 टेस्ट किए गए थे. वहीं 5 सैंपल भोपाल भेजे गए थे. आज और कल भेजी गई 159 जांच रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव केस मिले हैं. बैरसिया के आसपास के ज्यादातर जगहों पर कोरोना के केस मिल चुके हैं, जिनमे नजीराबाद, सोहाया, धमर्रा, गुनगा, बरखेड़ा याकूब और भैंसोंदा गांव इसमें शामिल है. जबकि भेसोन्दा वाला व्यक्ति भोपाल में रहता है.
प्रशासन लगातार बैरसिया की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. एसडीएम बैरसिया आरएन श्रीवास्तव लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और बैरसिया की स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जहां पर जो व्यवस्था की आवश्यकता होती है, उसको पूरा करते हैं.