भोपाल। राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित एक 20 साल की युवती को झूला झूलते समय फांसी लग गई. वहीं भोपाल में एक और मौत का मामला सामने आया है, जहां एक 32 साल के युवक ने रोशनदान में गमछा बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला बीती रात का है. आए दिन बहने खेला करती थीं. दुपट्टे से झूला बनाकर खेलघर में एक पंखा लगाने की कुंडी पर दुपट्टा बांध रखा था और उसी दुपट्टे पर बैठकर गोल गोल घूमने का खेल छोटी बहनों के साथ युवती रिंकी गुजराती खेलती थी. बीती रात भी वह इसी तरह खेल रही थी.उसी दौरान वह दुपट्टे से स्लिप हो गई. जिसके बाद दुपट्टा उसके गर्दन पर आकर उलझ गया. जिसके चलते उसकी फांसी लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इससे पहले भी एक 10 वर्षीय नाबालिक बच्चे की इसी तरह पर्दे में गोल घूमने से मौत का मामला अयोध्या नगर में सामने आ चुका है.
मायके से नहीं आ रही थी पत्नी तो लगाई फांसी
वहीं अयोध्या नगर में एक प्रभाकर रैकवार नाम के युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. क्योंकि उसकी पत्नी मायके गई थी. वह कई बार बुलाने गया लेकिन पत्नी ने नहीं आई. जिसके बाद उसन रोशनदान में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की शादी 2015 में हुई थी. उसके दो साल बाद युवती अपने मायके चली गई थी. फिर उसके साथ आने को तैयार नहीं हो रही थी. युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है और उसमें स्पष्ट लिखा है कि वह अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा है. उसके मरने के बाद किसी पर भी कोई कार्रवाई ना की जाए.