भोपाल। विदिशा हाईवे के त्रिमूर्ति चौराहे के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोग घायल हो गए, घायलों का प्राथमिक उपचार सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रूही सुलेमान ने किया.
मौके से मिली जानकारी के अनुसार भगवनपुर कॉलोनी निवासी हेमराज अपने पुत्र संदीप उम्र 2 वर्ष का आधार कार्ड बनवाने रायसेन लोकसेवा केंद्र जा रहे थे, उसके साथ मोटरसाइकिल पर तकत सिंह बैठे थे, रायसेन जाते समय लगभग 12 बजे रास्ते में त्रिमूर्ति चौराहे के पास भोपाल की ओर से एक तेज़ रफ़्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी, टक्कर से दोनों मोटरसाइकिल गिर गईं, जिससे हेमराज और उसके 2 वर्षीय पुत्र संदीप व तकत सिंह के हाथ, पैर व सिर में गहरी चोटें आई हैं, टक्कर मारने वाले चालक को भी मामूली चोटें आईं हैं.