भोपाल। साइबर सेल की टीम ने फेसबुक पर दोस्ती कर लोगों से ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह के सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह विदेशी महिलाओं के नाम से फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाते थे और उसके जरिए लोगों से दोस्ती करते थे. इसके बाद उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर खुद कस्टम ऑफिसर बनकर कॉल करते थे और लाखों रुपए की ठगी करते थे.
नाइजीरियन नागरिक सोलोमन वाजिरी के अलावा पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. इस गिरोह भोपाल के एक युवक से भी आठ अलग-अलग खातों में करीब 11 लाख से भी ज्यादा की राशि जमा करवाई है.
गरीब लोगों रुपये देकर खुलवाते थे अकाउंट
पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह के दो सदस्य इशांत माहे और जितेंदर सिंह गरीब और असहाय लोगों को रुपए देकर उनके दस्तावेजों पर बैंक खाता खुलवाते थे और यह बैंक खाते नाइजीरियन नागरिकों को बेच दिया जाते थे. इसके बाद जालसाजी कर नाइजीरियन भोले-भाले लोगों से इन्हीं बैंक खातों में रुपए जमा करवाते थे. पुलिस को आरोपियों के पास से मोबाइल लैपटॉप और 8 से ज्यादा बैंक खातों के दस्तावेज मिले हैं.
देशभर में कर चुके हैं 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह ने देश के अलग-अलग राज्यों में इसी तरह फर्जी फेसबुक आईडी से दोस्ती कर लोगों से धोखाधड़ी की है. बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने देशभर में इस तरह की जालसाजी कर करीब 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.
फिलहाल साइबर क्राइम की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है. वहीं इस गिरोह के और भी सदस्यों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.