भोपाल। बैरसिया तहसील की वन विभाग की टीम ने अवैध शिकार करने के दो आरोपियों को एक फोर व्हीलर गाड़ी के साथ और नीलगाय के गोश्त के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उनके पास से खरगोश का गोश्त भी बरामद किया है.
पुलिस को इनकी पहले से ही तलाश थी, इससे पहले जनवरी में इन्हीं आरोपियों ने नरसिंहगढ़ जाकर दो हिरण का भी शिकार किया था. जिसके बाद वन विभाग की टीम लगातार इनकी तलाश में थी. मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर इन दोनों आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है.
इनके कुछ साथी अभी फरार चल रहे हैं. वन विभाग की टीम ने वन प्राणी अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.