भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले साल आज के ही दिन कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद एमपी में 'कमल' खिला था, तब शिवराज का चौथी बार मुख्यमंत्री बनना तय हो गया था, उसके दो दिन बाद 23 मार्च को शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली, ऐसे में इस बार एमपी में कमल खिलाने वाले माली को भला शिवराज कैसे भूल सकते हैं, यही वजह है कि शिवराज महाराज के साथ हर मौके पर नजर आते रहते हैं. वहीं कांग्रेस आज तिरंगा यात्रा निकालने वाली है. सियासी उथल-पुथल के एक साल पूरा होने पक्ष-विपक्ष के मीडिया प्रभारियों में ट्विटर जंग छिड़ गई है.
वहीं पराशर के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस मीडिया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि गद्दारी का एक वर्ष पूरा हुआ, शिवराज सरकार में प्रदेश का जनसंपर्क विभाग 1857 की गद्दारी की गाथा को दोहरा रहा है, उस समय भी वे गद्दार थे, आज भी गद्दार हैं, गद्दारों की गद्दारी जारी है, पहले मातृभूमि से और मां रूपी पार्टी से.