ETV Bharat / state

ऑपरेशन लोटस: लापता, इस्तीफा, मुलाकात के बीच पल-पल बदल रहा MP का सियासी गणित

हॉर्स ट्रेडिंग के बाद मध्यप्रदेश में चले सियासी खेल के बाद अब सूबे की सियासत में नया मोड़ आ गया है. कमलनाथ सरकार के ऊपर से संकट के बादल छट ही रहे थे कि सुवासरा विधायक ने इस्तीफा देकर कमलनाथ सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं., जबकि बीजेपी कांग्रेस दोनों एक दूसरे की सेना में सेंधमारी कर रहे हैं.

author img

By

Published : Mar 5, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 11:18 PM IST

twist in mp political crisis
सियासी हलचल

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से जारी सियासी ड्रामा अभी थमा नहीं है. संकट के दौर से गुजर रही कमलनाथ सरकार पर खतरा अब भी बरकरार है. सुवासरा विधायक ने इस्तीफा देकर इस संकट को और बढ़ा दिया है, जबकि सूचना है कि बीजेपी विधायक संजय पाठक बेंगलुरू पहुंच चुके हैं, जो कांग्रेस के पांच विधायकों बेंगलुरू से दिल्ली लेकर जाएंगे. इस बीच सरकार ने डीजीपी वीके सिंह की जगह विवेक जौहरी को नया डीजीपी नियुक्त किया है, जबकि उनके कार्यभार संभालने तक राजेंद्र कुमार कार्यभार संभालेंगे. सरकार ने प्रदेश के सियासी संकट की खुफिया जानकारी नहीं जुटा पाने पर वीके सिंह को हटाया है.

पल-पल बदल रहा MP का सियासी गणित

सियासी तूफान के बीच कौन किस किनारे खड़ा है, किसी को दिखाई नहीं पड़ रहा है, विशेष विमान भोपाल से दिल्ली, भोपाल से बेंगलुरू, दिल्ली से भोपाल तो बेंगलुरू से दिल्ली तक सन्नाटे को चीरते हुए गुजर रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव दिल्ली रवाना हो चुके हैं, जबकि शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.

इस बीच खबर है कि सिंधिया गुट के कुछ मंत्री-विधायक दिल्ली जाने वाले हैं. जहां पहले से ही बीजेपी के दिग्गज मौजूद हैं. पल-पल बदल रही सियासी फिजा का आखिरी रंग-रूप क्या होगा, ये अभी किसी को भी पता नहीं है. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री-विधायक तक ये दावा कर रहे हैं कि सरकार चट्टान की तरह मजबूत है, साथ ही ये भी दावा कर रही है कि सभी विधायक साथ हैं, जो घर नहीं लौटे हैं वो भी देर-सबेर लौट ही आएंगे. फिलहाल ये संकट अभी खत्म होने वाला नहीं है क्योंकि बीजेपी भी अभी चैन से बैठी नहीं है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से जारी सियासी ड्रामा अभी थमा नहीं है. संकट के दौर से गुजर रही कमलनाथ सरकार पर खतरा अब भी बरकरार है. सुवासरा विधायक ने इस्तीफा देकर इस संकट को और बढ़ा दिया है, जबकि सूचना है कि बीजेपी विधायक संजय पाठक बेंगलुरू पहुंच चुके हैं, जो कांग्रेस के पांच विधायकों बेंगलुरू से दिल्ली लेकर जाएंगे. इस बीच सरकार ने डीजीपी वीके सिंह की जगह विवेक जौहरी को नया डीजीपी नियुक्त किया है, जबकि उनके कार्यभार संभालने तक राजेंद्र कुमार कार्यभार संभालेंगे. सरकार ने प्रदेश के सियासी संकट की खुफिया जानकारी नहीं जुटा पाने पर वीके सिंह को हटाया है.

पल-पल बदल रहा MP का सियासी गणित

सियासी तूफान के बीच कौन किस किनारे खड़ा है, किसी को दिखाई नहीं पड़ रहा है, विशेष विमान भोपाल से दिल्ली, भोपाल से बेंगलुरू, दिल्ली से भोपाल तो बेंगलुरू से दिल्ली तक सन्नाटे को चीरते हुए गुजर रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव दिल्ली रवाना हो चुके हैं, जबकि शिवराज सिंह और नरोत्तम मिश्रा पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं.

इस बीच खबर है कि सिंधिया गुट के कुछ मंत्री-विधायक दिल्ली जाने वाले हैं. जहां पहले से ही बीजेपी के दिग्गज मौजूद हैं. पल-पल बदल रही सियासी फिजा का आखिरी रंग-रूप क्या होगा, ये अभी किसी को भी पता नहीं है. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री-विधायक तक ये दावा कर रहे हैं कि सरकार चट्टान की तरह मजबूत है, साथ ही ये भी दावा कर रही है कि सभी विधायक साथ हैं, जो घर नहीं लौटे हैं वो भी देर-सबेर लौट ही आएंगे. फिलहाल ये संकट अभी खत्म होने वाला नहीं है क्योंकि बीजेपी भी अभी चैन से बैठी नहीं है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.