भोपाल| आम तौर आपने पुलिस की देरी से पहुंचने की खबर ज्यादा सुनी होगी. लेकिन इस बार पुलिस के मौके पर पहुंचने से एक युवक की जान बच गई. दरअसल, भोपाल के शबरी नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर युवक को फांसी के फंदे से उतार लिया, जिससे उसकी जान बच गई.
शबरी नगर में युवक ने अपने घर का दरवाजा अचानक बंद कर लिया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. इस दौरान परिजनों ने समझा की युवक नाटक कर रहा है और उसकी बात को गंभरीता से नहीं लिया, लेकिन कुछ समय बाद ही घर में चीख पुकार मच गई. क्योंकि युवक ने फंखे के फंदे से फांसी लगा ली.
घटना के तत्काल बाद पुलिस को फोन पर सूचना दी गई. मौके पर पुलिस का एक जवान तेजी से घर पहुंचा और चंद मिनटों में कमरें का दरवाजा तौड़कर युवक को बचा लिया. हालांकि इस दौरान काफी देर तक फंदे पर लटके रहने की वजह से युवक की बेहौश हो गया. जिसे 108 की मदद से अस्पताल पहुंचा गया. लेकिन इस घटना से अब तक पुलिस के देरी से पहुंचने वालों को एक बात जरुर पता चली की पुलिस हमेशा देरी से ही नहीं बल्कि जल्दी भी पहुंचती है.