भोपाल। अशोका गार्डन पुलिस ने सुपारी से भरा ट्रक जब्त किया है. ट्रक ड्राइवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अशोका गार्डन पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक इंडस्ट्रियल एरिया में खड़ा हुआ है, जिसमें सुपारी रखी हुई है. पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी और ट्रक ड्राइवर से कागज मांगे तो उसके पास कुछ भी नहीं था.
पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि इसमें सुपारी लोड है. पकड़ी गई सुपारी की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. सुपारी का इस समय मार्केट रेट 400 रुपये प्रति किलो है. अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है कि सुपारी कहां से लाई गई थी. यह मामला पुलिस खाद्य विभाग को भी जांच करने के लिए कहा गया है.